उमेश कुमार
गाजियाबाद (Ghaziabad)।दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सबसे बड़े लोन माफिया लक्ष्य तंवर कि करीब 2 करोड रुपए की संपत्ति को आज प्रशासन ने जप्त कर लिया है।लक्ष्य तंवर पर कई बैंकों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों रुपए का चूना लगाकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी निपुण अग्रवाल (SP City Nipun Aggarwal) ने बताया कि लोन माफिया लक्ष्य तंवर पुत्र अशोक कुमार का एक इस तरह का गैंग है।जिसने 2012 से अभी तक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों से सांठगांठ कर आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार किए और विभिन्न बैंकों से लोन लिया।इस गैंग के लीडर लक्ष्य तँवर के इशारों पर ही यह सारा गोरख धंधा हुआ।जिसमें लक्ष्य तंवर ने करोड़ों की बेनामी संपत्ति अर्जित की इस पूरे मामले में थाना कोतवाली पर गैंगस्टर एक्ट बनाम लक्ष्य तंवर आदि 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।पुलिस की गहन जांच में लक्ष्य तंवर पर आर्थिक अपराध किया जाना माना गया।जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशानुसार बेनामी संपत्ति के संबंध में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए न्यायालय अपर जिलाधिकारी नगर गाजियाबाद के द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में इस गैंग के लीडर लक्ष्य तंवर की कवि नगर स्थित करीब दो करोड़ की संपत्ति को आज कुर्क कर लिया गया है और अभी से संपत्ति की भी जानकारी की जा रही है।साथ ही इस संपत्ति को कुर्क करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।