जेप्टो स्टोर चोरी कांड का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
12/13/2025
0
संवाददाता गाजियाबाद।
थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ₹1,26,310 नगद, एक अवैध चाकू, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक काली रंग की मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) बरामद की है।
जेप्टो स्टोर से चोरी की घटना
दिनांक 09.12.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पर वादी द्वारा सूचना दी गई कि बलराम नगर स्थित जेप्टो ऑनलाइन स्टोर से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गल्ले व थैले से लगभग ₹1,40,000 की चोरी की है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर तत्काल धारा 305(a) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा अलग-अलग विशेष टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूचना तंत्र और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
आज दिनांक 12.12.2025 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बंथला नहर के किनारे स्थित बिजली घर के पास से चारों अभियुक्तों को थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल ₹1,26,310 नकद, एक नाजायज चाकू, एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस, 04 मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (काला रंग) बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) बीएनएस तथा धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 09.12.2025 की रात्रि लगभग 01:00 से 01:30 बजे के बीच जेप्टो ऑनलाइन स्टोर से चोरी की थी।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त अंश सिंह, चेतन शर्मा एवं लोकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने करीब 40–50 दिन पूर्व इसी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर से लालबाग स्थित मंदिर के पास एक विक्की सवार व्यक्ति का नसबंदी तिराहे की ओर पीछा कर रुपयों से भरा थैला छीना था, जिसमें लगभग ₹36,200 नकद एवं एक खाने का टिफिन था।
तीनों ने पैसे आपस में बांट लिए और टिफिन व थैले को शिव विहार के पास रास्ते में फेंक दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. अंश सिंह पुत्र चित्रसेन सिंह
निवासी – अशोक वाटिका, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद
उम्र – लगभग 20 वर्ष
2. चेतन शर्मा पुत्र राजबहादुर शर्मा
निवासी – कबीर नगर, थाना शाहदरा, दिल्ली
उम्र – लगभग 23 वर्ष
3. लोकेश शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा
निवासी – डी-ब्लॉक, हर्ष विहार, थाना हर्ष विहार, दिल्ली
उम्र – लगभग 19 वर्ष
4. सौरभ शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा
निवासी – राजीव नगर, मंडोली एक्सटेंशन, थाना हर्ष विहार, दिल्ली
उम्र – लगभग 24 वर्ष
बरामदगी का विवरण
₹1,26,310 नगद
एक अवैध चाकू
एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस
04 मोबाइल फोन
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (काला रंग), घटना में प्रयुक्त
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लोनी बॉर्डर पर उपरोक्त प्रकरण में 01 अभियोग पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों के विरुद्ध 01 अन्य अभियोग स्नैचिंग का भी दर्ज है। अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें


