हिन्दू रक्षा दल व अग्निवीर की टीम ने बचाई गौ माता की जान (The team of Hindu Raksha Dal and the Agniveer team saved the life of Mother Cow)

0
लोनी। धिटोरा गांव   के   खेत में  एक कुआं है और उस कुएं में गौ माता के गिरने की सूचना मिलते ही गौरव बैसला जिला गौरक्षक प्रमुख अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा की जिस कुएं में गौ माता गिरी है जसकी गहराई लगभग 20 से 25 फीट है जो की हम लोग ऐसे ही नहीं निकाल सकते फिर 112 को कॉल किया और धिटोरा गांव के प्रधान ने गांव से ही जेसीबी मंगवा और मोहन आर्य भाई की टीम भी मौके पर पहुंच गई काफी घंटे की मेहनत के बाद गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया गौ माता की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी मोहन आर्य भाई की टीम में तुरंत मौके पर ही गौ माता का उपचार किया और दिल को तसल्ली न होने के कारण गौ माता को झज्जर गौशाला भिजवा दिया गया मौके पर उपस्थित सभी गौ भगत व गौ सेवक जिनकी संख्या लगभग 50 से अधिक थी सभी का दिल से धन्यवाद एवं आभार।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top