लोनी। धिटोरा गांव के खेत में एक कुआं है और उस कुएं में गौ माता के गिरने की सूचना मिलते ही गौरव बैसला जिला गौरक्षक प्रमुख अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और देखा की जिस कुएं में गौ माता गिरी है जसकी गहराई लगभग 20 से 25 फीट है जो की हम लोग ऐसे ही नहीं निकाल सकते फिर 112 को कॉल किया
और धिटोरा गांव के प्रधान ने गांव से ही जेसीबी मंगवा और मोहन आर्य भाई की टीम भी मौके पर पहुंच गई काफी घंटे की मेहनत के बाद गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया गौ माता की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर थी मोहन आर्य भाई की टीम में तुरंत मौके पर ही गौ माता का उपचार किया और दिल को तसल्ली न होने के कारण गौ माता को झज्जर गौशाला भिजवा दिया गया मौके पर उपस्थित सभी गौ भगत व गौ सेवक जिनकी संख्या लगभग 50 से अधिक थी सभी का दिल से धन्यवाद एवं आभार।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँKJHTEJ


गाजियाबाद में सेव लाइफ फाउंडेशन द्वारा यातायात पुलिस को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण (Save Life Foundation trains traffic police on first aid in Ghaziabad)
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने और घायलों को शीघ्र राहत…
8/20/20250