थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया अवैध असलहा सहित एक गिरफ्तार (Loni Border Police Station arrested one person with illegal arms)
7/13/2025
0
गाजियाबाद। दिनांक 12 जुलाई 2025 — थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजू उर्फ राजकुमार पुत्र रामेश्वर, निवासी गांव जावली, छपरौला मोहल्ला, थाना टीलामोड़, जनपद गाजियाबाद, उम्र लगभग 24 वर्ष के रूप में हुई है।
अभियुक्त को मैट्रो अस्पताल के पास, चौकी क्षेत्र सेवाधाम से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
बरामदगी के आधार पर थाना लोनी बॉर्डर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में खुलासा:
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह जनता में रौब गालिब करने के लिए हथियार अपने पास रखता था। उसी उद्देश्य से वह तमंचा लेकर निकला था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
आपराधिक इतिहास:
राजू उर्फ राजकुमार के विरुद्ध पूर्व में थाना टीलामोड़ में भी एक अभियोग दर्ज है। अब थाना लोनी बॉर्डर पर भी नया मामला दर्ज कर लिया गया है।
बरामदगी:
एक देशी तमंचा 315 बोर
एक जिंदा कारतूस 315 बोर
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें