सहयोग फाउंडेशन द्वारा अधिकृत बीआरटी मॉडल स्कूल में "स्कूल चलो अभियान 2025" का शुभारंभ (Launch of "School Chalo Abhiyan 2025" at BRT Model School authorized by Sahyog Foundation)
4/02/2025
1 minute read
0
लोनी। सहयोग फाउंडेशन द्वारा अधिकृत बीआरटी मॉडल स्कूल में "स्कूल चलो अभियान 2025" के तहत नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन की शुरुआत नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा हवन-पूजन के साथ की गई। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
विद्यालय में शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने हेतु अपनी-अपनी कक्षा में उत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, सहयोग फाउंडेशन के चेयरमैन विजेंद्र त्यागी, पंकज जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों एवं अभिभावकों की भी सक्रिय उपस्थिति रही, जिन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की।
यह संस्करण समाचार पत्र के लिए अधिक उपयुक्त और प्रभावी है। यदि कोई संशोधन या अतिरिक्त जानकारी जोड़नी हो तो बताएं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें