प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया(PM condoles the loss of lives at Prayagraj Maha Kumbh)
1/29/2025
1 minute read
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुखद जनहानि पर गहरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त की हैं। इस हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु और घायल होने के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की और प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु हर संभव कदम उठाए जाने की बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना के बाद पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से पूरी स्थिति पर निगरानी बनाए रखने की अपील की है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें