थाना कौशांबी पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर मारा छापा, दो गिरफ्तार (Kaushambi police station raided an illegal hookah bar, two arrested)
1/21/2025
1 minute read
0
गाजियाबाद, 21 जनवरी। थाना कौशांबी पुलिस ने एक अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापा मारकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 08 हुक्का, 08 हुक्का प्लेट, 05 हुक्का पाइप, फ्लेवर्ड तंबाकू से भरी 02 चिलम, 01 खाली रबर चिलम, 10 फ्लेवर्ड तंबाकू पैकेट और अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वैशाली सेक्टर-4 में स्थित एक दुकान के तीसरे फ्लोर पर संचालित हुक्का बार पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हिमांशु रावत (23) निवासी खोड़ा कॉलोनी और आर्यन (19) निवासी मकनपुर, इंदिरापुरम को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे क्लब मालिक हिमांशु शर्मा के निर्देश पर ग्राहकों को फ्लेवर्ड हुक्का और चिलम तंबाकू उपलब्ध कराते थे। छापेमारी के दौरान क्लब मालिक हिमांशु शर्मा मौके से फरार हो गया।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार क्लब मालिक की तलाश जारी है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें