रवि धामा ने बेहटा रेलवे अंडरब्रिज के पास ट्रेन से घायल गौमाता को एम्बुलेंस से भिजवाया हरियाणा के झज्जर अस्पताल ( Ravi Dhama sent the cow injured by train near Behta railway underbridge to Jhajjar hospital in Haryana by ambulance)
12/21/2024
0
लोनी। लोनी के बेहटा रेलवे अंडरब्रिज के पास से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि धामा गौसेवक को सूचना मिली कि एक गौमाता को ट्रेन ने टक्कर मार दी है और वह रेलवे लाईन से लगभग 15 फुट नीचे गहरे गड्ढे में गिर गयी है। और बुरी तरह से घायल है। रवि धामा भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष शिवम कुमार के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो गौमाता का एक सींग अलग हो चुका था और उसका कुल्हा भी टूट गया था। प्राथमिक उपचार हेतू लोनी पशु चिकितशालाय से डॉ सुखपाल ने डॉ हर्षित को भेजा। उन्होंने मौके पर जाकर गौमाता का प्राथमिक उपचार किया। गौमाता के मुँह से खून बह रहा था।
गौमाता को बाहर निकालने का कोई रास्ता नही दिखाई दे रहा था। एक तरफ गहरा तालाब और एक तरफ 15 फुट ऊंचा रेलवे ट्रैक। फिर रवि धामा ने नगरपालिका में उपजिलाधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार को घटना से अवगत कराया। उन्होंने जेसीबी मशीन के लिए चीफ संजीव अवाना को कहा। फिर जेसीबी लेकर ऑपरेटर मुन्ना को मौके पर भेजा। रवि धामा ने हरियाणा के झज्जर स्थित गोकुल धाम गौचिकितशालाय से संजय डबास को एम्बुलेंस लेकर बुलाया। उनके बाद बंथला चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर गौमाता को मोटे रस्से से बांधकर तालाब के बीच से जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। और उसके बाद गौमाता को उचित उपचार हेतू हरियाणा के झज्जर अस्पताल पहुंचाया गया। वँहा पर दर्जनों कॉलोनी वासी उपस्थित रहे जिन्होंने गौमाता को एम्बुलेंस में चढ़वाने में काफी मदद की।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें