फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार (Cyber fraudster arrested for creating fake website)
12/05/2024
0
गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा आनलाइन सरिया बेचने हेतु फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त लैपटाप व मोबाइल फोन बरामद
सुभाष त्यागी से कूटरचित वेबसाइट के द्वारा जिन्दल स्टील का सरिया बेचने के नाम पर साइबर फ्रॉड करते हुए कुल 14,90,000/- रूपये की साइबर ठगी की घटना दिनांक 25.09.2024 को घटित हुई थी, जिसमें अभियुक्त गण द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट पर सरिया आर्डर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल देकर वादी से ठगी की गई थी ।
इस गैंग के अभियुक्त रोहित साव निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल, छोटू उर्फ छोटेलाल तथा राजेश रंजन उर्फ अजय निवासी गण नालन्दा बिहार को क्रमश: दिनांक 15.10.2024 को कलकत्ता से तथा दिनांक 12.11.2024 को वारिसलीगंज क्षेत्र जिला नवादा बिहार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, 29 एटीएम कार्ड्स तथा 1.77 लाख रुपये रिकवर किये गये थे ।
अभियुक्त अजय कुमार पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम टांडा पोस्ट आफिस काठगढ थाना इन्दौरा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश उम्र करीब 34 वर्ष को आज दिनांक 05.12.2024 को कोतवाली क्षेत्र गाजियाबाद से समय करीब 11:50 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
साइबर अपराधियों द्वारा आनलाइन TMT सरिया बेचने के लिये https://www.tmtsariyasupplier.in वेबसाइट बनाकर मोबाइल नं0 9062267046 वेबसाइट पर प्रदर्शित करते थे । आनलाइन सरिया सर्च करने पर यह वेबसाइट दिखती थी, पीड़ित द्वारा वेबसाइट पर मौजूद मोबाइल नम्बर पर काल करने पर अभियुक्त गण आनलाइन पेमेन्ट लेकर JINDAL STEEL & POWER LIMITED का फर्जी बिल बनाकर उसे भेज देते थे । सरिया डिलीवरी ना होने पर काल करने पर ये अपराधी जिन्दल स्टील में User Code बनाने के नाम पर और पैसे जमा करवाते थे, इसके बाद भी सरिया डिलीवर ना होने पर पीडित को उसके साथ हुई ठगी का पता चलता था ।
ये अभियुक्त बिहार शरीफ जिला नालन्दा क्षेत्र से इस गैंग को संचालित करते थे तथा साइबर फ्रॉड कर ठगे गये पैसे को नालन्दा, नवादा तथा पटना क्षेत्र से एटीएम से निकाल लेते थे ।
पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त
अजय कुमार पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम टांडा पोस्ट आफिस काठगढ थाना इन्दौरा जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश उम्र करीब 34 वर्ष एमसीए कर डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट का काम करता था । पूर्व में अगाध वेन्चर एलएलपी कम्पनी चंडीगढ में सीनियर एड मैनेजर का काम करता था । वर्ष 2022 में एक्सीडेन्ट होने के बाद जाब छोड दी । जाब छूटने के बाद डिजिटल मार्केटिंग तथा वेबसाइट डिजानिंग के लिए गुगल पर एड चलाकर लोगों के लिये वेबसाइट बनाने व गूगल एड चलाने का काम करने लगा । वर्ष 2023 मे बिहार के संजीव कुमार ने सम्पर्क कर सीमेन्ट की सप्लाइ,TMT सरिया सप्लाई के लिए वेबसाईट बनाने का आर्डर दिया । इसके बाद यह बिहार के इन अपराधियों के लिये वेबसाइट बनाने तथा गूगल एड चलाने का काम करने लगा । उसने घटना में प्रयुक्त टीएमटी सरिये की ट्रैडिंग के लिए tmtsariyasuppliers.in नाम की वेबसाइट बनाई तथा इसका एड गूगल पर चलाया । अभियुक्त को इसके बदले में गैंग के सदस्य रोहित साव, राजेश रंजन उर्फ अजय, छोटू उर्फ छोटेलाल पेमेन्ट किया करते थे ।
वेबसाइट बनाकर लोगों से आनलाइन आर्डर लेकर ठगी करने वाले इस अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य कलकत्ता पश्चिम बंगाल, नवादा, नालन्दा बिहार एवं कांगडा हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं तथा आपस में ये आनलाइन एक दूसरे से जुड़कर संगठित अपराध कारित कर रहे हैं ।
अभियुक्त अजय वेबसाइट बनाने के बाद गूगल एड फर्जी नाम पते पर चलाता था वेबसाइट बनाने में प्रयोग किया गया मोबाइल नम्बर तथा लैपटाप अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुआ है, अभियुक्त चण्डीगढ तथा हिमाचल प्रदेश में कांगडा स्थित अपने घर से यह काम करता था । अभियुक्त को दो वर्ष में लगभग 20 लाख रुपये इन अभियुक्तों से प्राप्त हुआ है । इस गैंग के दो सदस्य विकास और चन्दन निवासी नालन्दा बिहार की तलाश की जा रही है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें