बेहटा बन्द फाटक पर अंडरपास का डिजाइन हुआ तैयार, अगले 3 माह में सभी अड़चनों को दूर कर शुरू होगा निर्माण, विधायक ने बताया ऐतिहासिक कार्य ( The design of the underpass at Behta Band Gate is ready, construction will start in the next 3 months after removing all the obstacles, MLA called it a historic work)
12/04/2024
0
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों के साथ बेहटा बन्द फाटक अंडरपास निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली, सभी विभागों को समन्वय बनाकर निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा।
लोनी विधानसभा की बड़ी समस्याओं में से एक बन्द फाटक की वर्षों पुरानी समस्या अब हल होने जा रही है। बुधवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बन्द फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य से जुड़े सभी विभागों की समन्वय बैठक कर, निर्माण में आने वाली सभी समस्याओं को 1 माह में दूर करने को कहा जिससे अंडरपास निर्माण का कार्य को रेलवे शुरू कर सके। इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका लोनी कृष्ण कांत मिश्र, तहसीलदार जय प्रकाश, वरिष्ठ सेक्शन अभियंता उत्तर रेलवे अभिषेक शर्मा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एसके सिंह,
संजय कुमार एई जल निगम, जेई गुलाब सिंह भाटी, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जेई मनोज कुमार, कानूनगो, पटवारी भाजपा नेता ललित शर्मा, गुड्डू दीक्षित व अन्य उपस्थित रहे।
कच्चा नाला, बिजली पोल व निर्माणों को दूर कर, शुरू होगा निर्माण कार्य, सभी विभागों ने दी सहमति।
रेलवे द्वारा निर्माण कार्य में बाधक रेलवे ट्रैक के पास बह रहे कच्चे नाले, विद्युत पोल के स्थानांतरण की समस्या रखी जिसपर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नगरपालिका को जल्द कच्चे नाले की समस्या को तुरन्त निस्तारित करने, अधिशासी अभियंता को पोल स्थानांतरित करने और अन्य समस्याओं को दूर करने को कहा जिससे रेलवे निर्माण कार्य शुरू सके।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया धन्यवाद, कहा लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बैठक के बाद कहा कि अंडरपास निर्माण से दो हिस्सों में बंटी हुई लोनी एकजुट होगी गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले दोनों तरफ के लोगों के समय की बचत होगी। बॉर्डर क्षेत्रवासियों व ग्रामीण क्षेत्र के लाखों लोगों का आवागमन सुगम होगा। लगातार अंडरपास न होने के कारण ट्रेक पार करने के दौरान होनी वाली दुर्घटना पर पूर्ण विराम लगेगा। ज्ञात हो कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर लगातार बन्द फाटक की समस्या को लेकर पहले 2019 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं 2023 में वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बन्द फाटक की समस्या को सामने रखा था जिसके बाद रेलवे एवं अन्य संबंधित विभाग की संयुक्त टीम ने बेहटा बन्द फाटक का संयुक्त निरीक्षण एवं सर्वे के बाद ले-आउट बनाकर अंडरपास की संस्तुति की थी। चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों से बन्द फाटक की समस्या के समाधान का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वायदा किया था।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें