मेरा जीवन खंडित मूर्तियों को सम्मान दिलाने के नाम रहेगा आचार्य विनय जोशी ( My life will be dedicated to giving respect to broken idols: Acharya Vinay Joshi)
11/21/2024
0
दिल्ली । खंडित मूर्ति सेवा की अग्रणी संस्था श्री कृष्ण कथा सेवा ट्रस्ट लगातार 5 वर्षों से खंडित मूर्तियों को सम्मान दिलाने की मुहिम में लगा हुआ है।
यह कार्य नित्य प्रतिदिन तेजी से चलाया जा रहा है खंडित मूर्तियों के सम्मान में मंदिरों में पार्कों में खंडित मूर्ति पात्रों का उद्घाटन किया जा रहा है बाहुबली एनक्लेव राम मंदिर में समाजसेवी राम अवतार सिंघल द्वारा दो पत्रों का उद्घाटन हुआ।
जिसमें खंडित मूर्तियां एकत्रित की जाएगी और दूसरे पात्र में मंदिर के चढ़े फूल एकत्रित किए जाएंगे संस्था के संस्थापक आचार्य विनय जोशी जी ने सभी समाजसेवियों से आग्रह किया है कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में खंडित मूर्ति सेवा स्थापित करें जिससे कि हमारे सनातन धर्म में पूजित देवी देवताओं की मूर्तियों का अपमान ना हो
अगर आप भी अपने क्षेत्र में खंडित मूर्ति सेवा स्थापित करना चाहते हैं तो खंडित मूर्ति सेवा की संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें