मैट्रो विस्तार हेतु हस्ताक्षर अभियान ने पकड़ी रफ्तार ( Signature campaign for metro expansion gained momentum)
10/04/2024
1 minute read
0
लोनी ।शिव विहार मैट्रो स्टेशन से मंडोला विहार गाजियाबाद जनपद की सीमा तक मैट्रो विस्तार हेतु हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए आज खन्ना नगर में अभियान चलाया गया।
जिसमे लोगो ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली ने भी अपने हस्ताक्षर कर अभियान को हर सम्भव मदद का वायदा किया सपा नेता राजू अली ने भी हस्ताक्षर कर मैट्रो विस्तार को गति दी और रास्ते में आने जाने वाले लोगो को हस्ताक्षर के लिए प्रेरित किया इस मौके पर श्री विनोद कुमार एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष लोनी तहसील बार एसोसिएशन, हाजी सरफराज अहमद अध्यक्ष सामाजिक एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, जावेद अली एडवोकेट, शमशाद अली, मोहित कुमार, योगेश, मनोज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें