अंबेडकर नगर के मदनगीर में पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित ( Police public meeting held in Madangir of Ambedkar Nagar)
10/03/2024
0
नई दिल्ली।
कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसलिए दिल्ली पुलिस के आल्हा अधिकारी समय-समय पर आम लोगों से मिलकर समस्याओं पर चर्चा करते हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के अंबेडकर नगर स्थित मदनगीर इलाके में वार्ड नंबर 166 में परिवर्तन आरडब्ल्यूए पुष्प विहार द्वारा पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस आयोजन में राष्ट्र की आवाज एनजीओ की भी सहभागिता रहीं। इस मीटिंग में इलाके के सभी लोग शामिल रहे। इस मौके पर अंबेडकर नगर थाने के थाना अध्यक्ष एसएचओ रामपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर नगर में पहले के मुकाबले अपराधीक गतिविधियों में कमी आई है। यह कार्य इसलिए संभव हो पाया कि अंबेडकर नगर के लोग पुलिस की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया की अंबेडकर नगर इलाके में 6 लाख से अधिक पब्लिक है। इतने लोगों की सुरक्षा करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होती है। यहां के लोगों को ही अपनी सुरक्षा के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि अपराधी हमारे समाज के अपने लोग ही होते हैं। हमारे परिवार के लोग उन्हें अच्छे संस्कार नहीं दे पाते इसलिए वह अपराध के रास्ते को चुन लेते हैं। एसएचओ रामपाल यादव ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे ताकि वे दूसरे लोगों को भी अपने परिवार का सदस्य ही समझे और सब के साथ अच्छा व्यवहार करें। युवा अपराध इसलिए कर रहे हैं कि परिवार के लोग उन पर लगाम नहीं लग पा रहे हैं। पहले दक्षिणपुरी अपराध के लिए ही जानी जाती थे मगर अब यहां के युवा धीरे-धीरे अच्छे रास्ते पर आते जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं अनेक इलाकों में नौकरी कर चुका हूं मगर यहां का इलाका बहुत चुनौतीपूर्ण है यहां के लोग अपने विकास के प्रति बहुत संवेदनशील नहीं है। इलाके के लोगों ने स्कूल जाने वाली लड़कियों की सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा की लोगों ने बताया कि स्कूलों के बाहर जब लड़कियों की छुट्टी होती है तो भारी संख्या में लड़के खड़े हो जाते हैं और लड़कियों को छेड़ते हैं।
बहुत सारे लोगों ने कहा कि क्षेत्र में कई इलाकों में युवा खुले आम शराब पीते हैं और लोगों के साथ बदतमीजी करते हैं। इसके अलावा एसएचओ रामपाल यादव ने कहा कि पुलिस कई बार जानबूझकर शक्ति नहीं करती है पुलिस की एक एफआईआर किसी भी व्यक्ति के जीवन को खराब करने के लिए काफी होती है। पुलिस कई बार ऐसे अपराधी किस्म की युवाओं को पकड़ती है और उनको समझा कर छोड़ देती है बहुत सारे युवा तो संभल जाते हैं मगर कुछ फिर से दोबारा गलतियां करना शुरू कर देते हैं। एसएचओ रामपाल यादव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अपराधीक गतिविधियां तभी रुकेगी जब हम अपने बच्चों का ध्यान अन्य गतिविधियों पर केंद्रित करने के लिए बोलेंगे। हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को खेल की तरफ लेकर जाएं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस हर व्यक्ति की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मीटिंग में मुख्य रूप से राजन नावरिया अध्यक्ष 166 परिवर्तन आरडब्ल्यूए पुष्प विहार, कैलाश बैरवा आरडब्ल्यूए महामंत्री, कमल सांवरिया अध्यक्ष राष्ट्र की आवाज एनजीओ, जगदीश सांवरिया पूर्व अध्यक्ष एससी मार्च महरौली जिला बीजेपी गमनराम परेवा, पूर्व सेवा दल अध्यक्ष अंबेडकर नगर के अलावा भारी संख्या में आम लोग मौजूद रहें।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें