गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में लोकरंग प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे डॉ.राजकुमार सांगवान ( Dr. Rajkumar Sangwan was invited as the chief guest in the folk colour exhibition at Ginni Devi Modi girl pg College)
10/21/2024
0
लोनी। गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मोदीनगर में प्रचार्या प्रो. पूनम शर्मा जी के कुशल नेतृत्व में शिवरंजिनी कल्चरल क्लब,चित्रकला व गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘लोकरंग कला प्रदर्शनी’ में डॉ.राजकुमार सांगवान (सांसद-बागपत, मोदीनगर)जी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे! सांगवान जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ आकांक्षा सारस्वत के निर्देशन में सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति देकर वातावरण को संगीतमय किया तत्पश्चात प्राचार्या जी व डॉ ऋषिका पांडे, डॉ नूतन सिंह ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलाकृति भेंट कर अतिथि सत्कार किया! कार्यक्रम का सफल संचालन कल्चरल क्लब की प्रभारी डॉ सारिका गर्ग द्वारा किया गया।
डॉ राजकुमार सांगवान जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा की छात्राओं के इस अभूतपूर्व रचनात्मक कौशल ने मुझे आश्चर्य चकित कर दिया है छात्राएं अपने इस कार्यकौशल को अपने व्यवसाय के रूप में अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था में सहयोग प्रदान कर सकती है तथा इसमें हमारी सरकार भी सहयोग प्रदान करेगी! डॉ सारिका गर्ग ने मुख्य अतिथि के सरल व्यक्तित्व की सराहना की तथा उनके आशीर्वचनों के लिए छात्राओं तथा महाविद्यालय की ओर से धन्यवाद दिया! सभी अतिथियों ने छात्राओं के द्वारा बनायीं कलाकृतियों की तारीफ़ की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी! कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं!
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें