गिन्नी देवी मोदी कॉलेज में लोकरंग कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित रहे डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी (राज्यसभा सांसद) (Dr. Laxmikant Bajpai (Rajya Sabha MP) was invited as the chief guest at the Lokrang art exhibition at Ginni Devi Modi College)
10/23/2024
0
गाजियाबाद। गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज मोदीनगर में प्रचार्या प्रो. पूनम शर्मा के कुशल नेतृत्व में शिवरंजिनी कल्चरल क्लब,चित्रकला व गृहविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ‘लोकरंग कला प्रदर्शनी’ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राजयसभा सांसद व झारखण्ड प्रभारी अपनी अर्धांगिनी डॉ मधु बाजपेयी के साथ आमंत्रित रहे! डॉ. लक्ष्मीकांत छात्राओं के कलाकौशल से अत्यंत प्रभावित हुऐ तथा छात्राओं को अपने कलाकौशल को उद्यमिता के रूप में अपनाने के लिए कहा तथा आशीर्वाद दिया! अन्य अतिथि प्रो. संगीता गुप्ता प्रिंसिपल मान्यवर काशीराम महाविद्यालय, प्रो. पंकज शर्मा विभागाध्यक्षा इतिहास विभाग एन. ए. एस. व मुटा अध्यक्ष, डॉ ज्योति, डॉ उत्तम शर्मा, डॉ प्रियंका, डॉ दीपक शर्मा प्राचार्य, डॉ राजपाल त्यागी ऍम.ऍम.डिग्री कॉलेज आमंत्रित रहे।
अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ आकांक्षा सारस्वत के निर्देशन में सरस्वती वंदना तथा स्वागत गाना “मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम स्वागतम आपका स्वागतम“की सुमधुर प्रस्तुति देकर वातावरण को संगीतमय किया। तत्पश्चात प्राचार्या जी व कार्यक्रम संयोजिका डॉ ऋषिका पांडे और ऐशवर्या बहुगुणा, डॉ सारिका गर्ग , रश्मि चौधरी ने छात्राओं द्वारा बनायी गयी कलाकृति भेंट कर अतिथि सत्कार किया! कार्यक्रम का संचालन डॉ. नूतन सिंह द्वारा किया गया! सभी अतिथियों ने छात्राओं के द्वारा बनायीं कलाकृतियों की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी! कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें