दीपावली हिंदू संस्कृति का सबसे बड़ा त्यौहार - अमित कुमार जिला संयोजक
10/25/2024
0
लोनी। भारतवर्ष रीति- रिवाज , परंपरा एवं पर्वों का देश है । जहां दिन - प्रतिदिन कोई ना कोई त्यौहार और पर्व मनाए जाते हैं ।अमित कुमार जिला संयोजक गाजियाबाद समग्र ग्राम विकास गतिविधि ने कहा दीपावली हिंदू संस्कृति का सबसे बड़ा त्यौहार है । यह रोशनी का पर्व है । दीपावली कृष्ण पक्ष की कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है ।
रामायण के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के बाद वापस अयोध्या इसी दिन लौटे थे । उनके अयोध्या में आने की खुशी में सभी अयोध्या वासियों ने घी के दीए जलाकर अमावस्या की रात को रोशन कर दिया था । ऐसा भी माना जाता है कि दीपक जलाने की परंपरा 527 ईसा पूर्व भगवान महावीर के निर्माण के दिन शुरू हुई । तत्कालीन राजाओं ने घोषणा की की ' महावीर के महान प्रकाश ' पर्व की याद में दीपक जलाए जाएं । अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का निर्माण भी दीपावली के दिन से ही प्रारंभ हुआ था । दीपावली का यह त्यौहार आज पंचतीर्थ के रूप में मनाया जाता है । प्रथम दिवस धनतेरस , दूसरे दिन छोटी दिवाली ,तीसरे दिन मां लक्ष्मी की पूजा के रूप में दीपावली , चौथे दिन गोवर्धन पूजा और पांचवें दिन भैया दूज का त्यौहार हम सब पूरी परंपरा और निष्ठा से मनाते आ रहे हैं । दीपावली के दिन मां लक्ष्मी जी की विशेष पूजा अर्चना होती है । मान्यता है कि दीपावली का त्यौहार अमावस्या के दिन मनाया जाता है - ऐसे में दीपक अंधेरी रात में उजाला करने का काम भी करते हैं।
दीपावली का यह त्यौहार जहां एक और हमें परस्पर उपहार ,रोजगार ,स्वच्छता ,साफ - सफाई ,रंग रोगन से जोड़ता है , वहीं दूसरी ओर परस्पर दूसरे लोगों की खुशियों में भी सम्मिलित होने का अवसर प्रदान करता है । दीपावली से पहले सभी व्यक्ति घरों की साफ - सफाई करते हैं । रंग रोगन करते हैं । जिससे कीट - पतंग समाप्त हो जाए और स्वच्छता का वास सभी जगह हो । दीपावली पर दीए , पटाखे, मोमबत्ती, बनाने वालों को रोजगार मिलता है । तथा मिठाई और उपहार बनाने वालों को भी रोजगार का अवसर प्रदान होता है। दीपावली के अवसर पर अपनी श्रद्धा अनुसार लोग परस्पर मिठाई का आदान-प्रदान करते हैं । उपहार का आदान प्रदान करते हैं ।इस पर्व पर पूरे घर को जगमग कर प्रकाश की रोशनी में नहाते हैं ।यह पर्व जहां में एकता की ओर ले जाते हैं , वहीं दूसरी ओर यह हमें भारतीय संस्कृति उत्थान की ओर भी ले जाने की ओर प्रेरित करते हैं ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें