क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा लूट करने जा रहे अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व चोरी की मोटर साइकिल बरामद ( Crime Branch Police Commissionerate Ghaziabad and Police Station Indirapuram arrested 03 vicious accused of inter-state gang who were going to commit robbery, illegal arms and stolen motorcycle recovered from their possession)
10/12/2024
0
गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 शातिर लुटेरों को थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की गयी, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 पिस्टल .32 बोर, 03 जिन्दा कारतूस .32 बोर व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई ।
पूछताछ पर अभियुक्त कृष्णकान्त उर्फ श्याम ने बताया कि वह बी0एस0सी0 तृतीय वर्ष मे है पिछले करीब 02 वर्षो से इसका मेल-जोल आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो से हो गया जिनके साथ मिलकर लूट आदि की घटनाऐं कारित करने लगा । जिसमें पिछले वर्ष नोएडा व अलीगढ के कई थानो से जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद पुनः अपना गिरोह बनाकर अलीगढ, गाजियाबाद व दिल्ली एन0सी0आर0 में चोरी व लूट की घटनाऐं करने लगा । अभियुक्त विशाल ने पूछने पर बताया कि वह बी0ए0 पास है नौकरी न मिलने व खर्चे अत्यधिक होने के कारण गलत शोहबत में पड़ गया । पिछले 02 वर्षो से कृष्णकान्त उर्फ श्याम से दोस्ती हो गयी और उसके साथ चोरी व लूट की घटनाऐं कारित करने लगा । अभियुक्त हर्ष सैनी ने बताया कि वह भी बी0ए0 पास है और कृष्णकान्त उर्फ श्याम व विशाल का दोस्त है पूर्व में थाना अतरौली से बलात्कार के अभियोग में जेल जा चुका है जेल से छूटने के बाद अपने साथियों के साथ अवैध असलहे की तस्करी व लूट करने लगा। सभी अभियुक्तों ने बताया कि वह तीनों आपस में काफी अच्छे दोस्त है ये लोग आधुनिक जीवन शैली जीना चाहते है परन्तु इनके पास आमदनी का कोई जरिया नही है इस कारण ये लोग अपने शौक पूरे करने की चाहत मे लूट की वारदातें करने लगे, जिसमें पहले इन्होने अलीगढ मे लूट की उसके बाद नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली एन0सी0आर0 में लूट करने लगे । अभियुक्त हर्ष की दोस्ती परवेश पचौरी निवासी अलीगढ से थी जो अवैध असलहों की तस्करी का काम करता था, इन्होने परवेश पचौरी से असलहे लेकर पहले 2 से 5 हजार रूपये मुनाफे पर बेचने का काम किया तथा उसके बाद अपने पास असलहे रखकर राह चलते लोगो से डरा- धमकाकर लूट करने का काम करने लगे । लूट करने के लिए चोरी की मोटर साइकिल का इस्तेमाल करते थे जिससे यदि कहीं पकडे जाने का खतरा हो तो मोटर साइकिल छोडकर भाग जाये। लूट मे इन्हे जो भी पैसा मिलता था वह ये सब आपस में बराबर-बराबर बांट लेते थे और उन पैसों से अपने खर्चे व शौक पूरे करते थे। आज ये लोग गाजियाबाद में चोरी की मोटर साइकिल मय असलहों के लूट करने के इरादे से आये थे और पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिये गये।
पूछताछ पर इस गिरोह के अन्य साथियों व असलहे खरीदने-बेचने वालो के सम्बन्ध में महत्तवपूर्ण जानकारियाँ
प्राप्त हुई है जिनके आधार पर टीम बनाकर गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
1.कृष्णकान्त रावत उर्फ श्याम पुत्र जगवीर सिह निवासी बुल्लापुर थाना पाली मुकीमपुर जनपद-अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष
2.विशाल पुत्र राजकुमार उर्फ राजपाल निवासी ग्राम खेडिया दोखल थाना पाली मुकीमपुर जनपद-अलीगढ उम्र करीब 20 वर्ष एवं
3.हर्ष सैनी पुत्र राकेश सैनी निवासी मौहल्ला सराय देवीदास थाना अतरौली जनपद-अलीगढ उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से
1.पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन - 04 अदद
2.जिन्दा कारतूस .32 बोर- 03 अदद एवं
3.घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सीबी शाईन रंग सिल्वर ग्रे – 01 (थाना सिहानीगेट से चोरी) बरामद हुए।
अभियुक्त कृष्णकान्त उर्फ श्याम के विरूद्ध अलीगढ मे 05, गौतमबुद्धनगर मे 01 व गाजियाबाद मे 02 कुल 08 अभियोग पंजीकृत है।
,अभियुक्त विशाल के विरूद्ध अलीगढ में 01 व गाजियाबाद में 02 कुल 03 अभियोग पंजीकृत है।
एवं अभियुक्त हर्ष सैनी के विरूद्ध अलीगढ में 01 व गाजियाबाद में 02 कुल 03 अभियोग पंजीकृत है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें