थाना लोनी पुलिस ने अवैध पटाखे बनाने वाले पांच धरे ( Loni police station arrested five people making illegal firecrackers)
9/07/2024
0
लोनी। थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखे/आतिशबाजी का निर्माण करने वाले 05 अभियुक्तों कोनिर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध पटाखे व बनाने में प्रयुक्त सामग्री एवं उपकरणों के साथ किया गया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06.09.2024 को थाना लोनी कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर चौकी क्षेत्र चिरौडी में सरपंच दरगाई क्रिकेट स्टेडियम के पास एकता कालोनी में बने मकानोंमें अवैध तरीके से मिश्रित आतिशबाजी बनाने व बेचने के लिये पटाखे निर्माण का कार्य करते हुये।अवैध पटाखे निर्माण करने वाले 05 अभियुक्तों को मय अवैध सामग्री के दिनांक 06.09.2024 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा किये जा रहे इस अवैध निर्माण से किसी भी जनहानि की घटना घटित होने से इन्कार नहीं किया जा सकता ।इस सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग अवैध पटाखे/ आतिशबाजी निर्माण कर इन्हें बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। अभियुक्तों से बरामद रॉयल इन्फील्ड एवं स्पलेंडर बाइक के बारे में पुछताछ की गई तो इनके द्वारा उक्त बाइकों का प्रयोग माल को लाने व ले जाने में करना बताया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
गुलजार पुत्र कालेखान निवासी असालतपुर फरुखनगर थाना टीलमोड जनपद गा0बाद उम्र करीब 31 वर्ष ,
अकित पुत्र मनफूल निवासी असालतपुर फरुखनगर थाना टीलमोड जनपद गा0बाद उम्र करीब 26 वर्ष ,
नईमुद्दीन उर्फ गुड्डू पुक्ष मईनुद्दीन निवासी असालतपुर फरुखनगर थाना टीलमोड जनपद गा0बाद उम्र करीब 30 वर्ष,
इरफान पुत्र सादक निवासी असालतपुर फरुखनगर थाना टीलमोड जनपद गा0बाद उम्र करीब 28 वर्ष एवं
राजीव उर्फ राजा पुत्र राम सिंह निवासी असालतपुर फरुखनगर थाना टीलमोड जनपद गा0बाद उम्र करीब 27 वर्ष के रुप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से
पटाखे बनाने का मिश्रित पाउडर वजन 50 किग्रा0, 09 पंचिग मशीन, 6000 पीस खाली नलकी कागज 4000 पीस बर्थडे कैन्डिल पूर्ण निर्मित पटाखा (बायरो) 200 पीस, अर्ध निर्मित पटाखा (बायरो) 300पीस, एक बाईक रॉयल इन्फील्ड व एक बाईकहीरो स्पलेंडर, पैकिंग गस्ते 06 बोरे, एक छोटा गैस सिलेन्डर व 01 इलैक्ट्रिक तराजू बरामद हुए ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें