बेहटा रेलवे बंद फाटक का वर्षो बाद समाधान होने जा रहा (Behta railway closed gate is going to be resolved after many years)
9/29/2024
0
लोनी। लोनी बॉर्डर क्षेत्र के पाइप लाइन रोड बंद फाटक की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होने जा रहा है लगातार प्रयास के बाद एवं रेल मंत्री के आशीर्वाद से रेलवे बोर्ड ने अंडर पास हेतु लेआउट प्लान को स्वीकृति प्रदान कर दी है और टेंडर जारी कर दिया गया है ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग एवं उनकी टीम इसके लिए बधाई के पात्र है साथ ही दर्जनों कालोनियों के सम्मानित व्यक्ति एवं क्षेत्र वासियों का भी इस आंदोलन में पूरा सहयोग रहा है जब आंदोलन चल रहा था उस समय कई आंदोलनकारियों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था जिससे धरना दे रहे ।
कुछ लोगों की तबीयत भी बिगड़ी जिसके लिए डाक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उचित जांच कर इलाज किया बेहटा फाटक पर अंडरपास व फ्लाइओवर की मांग कर रहे सैकड़ों व्यापारी इस आंदोलन का हिस्सा बने बाजार बंद कर लोगो ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध जाहिर किया था।
इस दौरान बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के साथ प्रमोद गर्ग ने सांसद वीके सिंह की बेटी मृणालिनी सिंह को भी ज्ञापन दिया था इस आंदोलन में पूर्व सभासद बेगराज मावी समाजसेवी सुरेश मावी,गौरव रावत ,समाजसेवी डॉ टेकचंद समाजसेवी जगदीश प्रसाद गुप्ता उमेश ,गजराज,मदन लाल अनिल गुप्ता ,अनूप शर्मा, दिपांशु महेश्वरी ,मेहताब कसार ,कुलदीप गर्ग चंद्रभान राठौर आदि सैकड़ों आंदोलनकारी एवं क्षेत्र वासी रहे। इस आंदोलन में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर की अहम भूमिका रही अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया था जोकि उनके अथक प्रयासों से सफल हुआ है क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है सभी क्षेत्र वासी लोनी विधायक की प्रसंशा कर रहे है ।*
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें