स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान ( Cleanliness is Service 2024 Campaign on the occasion of the tenth anniversary of Swachh Bharat Mission)
9/26/2024
0
लोनी। जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के तत्वावधान में कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान दिनांक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाएगा।
इसी के तत्वाधान में आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के सब-सेंटर मीरपुर हिन्दू लोनी गाजियाबाद पर जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह के निर्देशन में लाभार्थियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के लाभार्थियों और अनुदेशिकाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। लाभार्थियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाए गए। लाभार्थियों को वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता पैदा की। कुल मिलाकर लगभग 61 लाभार्थियों स्वच्छता और वायु प्रदूषण पर सभी को जागरूक किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत ठाकुर सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि गांव के निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते रहना चाहिए सभी को स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आकाश गौतम,मनीष चौहान ने भी लाभार्थियों को स्वच्छ ता के बारे में जागरूक किया
कार्यक्रम का आयोजन जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन के द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में विजेंद्र त्यागी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में काजल , प्राची , जीया,अंजलि ,पायल शिल्पा, कुमारी उपस्थित रही
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें