चोरी व फर्जी फाईनेन्स की गाडियों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीयगिरोह का पर्दाफाश दो गिरफ्तार ( Inter-state gang involved in buying and selling of stolen vehicles and fake finance exposed, two arrested ( Inter-state gang involved in buying and selling of stolen vehicles and fake finance exposed, two arrested)
8/17/2024
0
गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा चोरी व फर्जी फाईनेन्स की गाडियों की खरीद फरोख्त करने वाले अन्तर्राज्यीयगिरोह का पर्दाफाश,02 अभियुक्त संजय व राजीव गिरफ्तार, कब्जे से चोरी व फर्जी फाईनेन्स के 03 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13/08/2024 को क्राइम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद , दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में लग्जरी गाडियों की चोरी व फर्जी फाईनेन्स कराकर खरीदने बेंचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 शातिर अभियुक्तों को थाना मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की है । जिनके कब्जे से चोरी व फर्जी फाईनेन्स के 03 चार पहिया लग्जरी वाहन, फर्जी नम्बर प्लेट आदि बरामद हुए ।
पूछताछ पर अभियुक्त संजय भाटी ने बताया कि वह 12वीं पास है तथा उसका नोएडा में एक वर्कशॉप है जहां वह गाड़ियों की ङेन्टिगं पेन्टिगं का काम पिछले 10- 12 साल से कर रहा है तथा उसके वर्कशॉप में पांच लोग काम करते हैं इससे पहले वह अरुण मिस्त्री के यहां काम करता था। गाड़ी खरीदने बेचने का काम वह पिछले 2 साल से अपने गैराज से ही कर रहा है । कुछ साल पहले उसके बड़े बेटे का एक्सीडेंट हो गया जिसके दिमाग का 5 बार ऑपरेशन हो चुका है जिसके ईलाज पर बहुत ज्यादा खर्च हो चुका था । तथा ईलाज मे उसका प्लॉट भी बिक गया था और वह कर्जे में आ गया था । करीब दो साल पहले वह आरटीओ ऑफिस नोएडा मे गाड़ी के कागजात बनावाने के के सम्बन्ध मे दलाल राजीव के सम्पर्क में आया राजीव ने उसे बताया कि राजीव के सम्पर्क मे गाड़ी चुराने वाले ब फर्जी फाइनेंस की गाड़ी देने वाले लड़के हैं जिनसे गाड़ी लेकर वह लोगो को गाङी, फाइनेंस कंपनी से सेटलमेंट होना बताकर तथा फर्जी कागज बनवाकर धोखा देकर बेच देता है जिसमे काफी फायदा है इस पर राजीव की बातो से प्रभावित होकर संजय भाटी भी इस काम मे लग गया ।
पूछताछ पर अभियुक्त राजीव ने बताया कि वह आरटीओ ऑफिस नोएडा में पिछले 6 वर्ष से दलाली का कार्य कर रहा है। इससे पहले वह दिल्ली मयूर विहार में दूसरे के मेडिकल लाइसेंस को 2000 रू0 महीना किराए पर लेकर अपना मेडिकल स्टोर चलाता था । 5 से 6 वर्ष मेडिकल स्टोर चलाने के बाद उसमे काफी नुकसान होने पर मेङिकल स्टोर बंद कर दिया और फिर नोएडा आरटीओ ऑफिस में दलाली का कार्य बब्लू नागर के साथ मिलकर शुरू कर दिया, जब आरटीओ मे दलाली का पूरा काम सीख गया तो उसने अपना दलाली का काम शुरू कर दिया, इसी बीच नोएडा में ही उसकी मुलाकात सरफाबाद नोएडा के सोनू यादव से हुई तथा उसके साथ मिलकर चोरी की गाडियों व फर्जी फाईनेन्स के कागजात बनाने का काम करने लगे । फाइनेंस गाङियों की आरसी में गाड़ी मालिक का नंबर चेंज कर अपना नंबर लिखवा कर फर्जी तरीके से गाड़ियों को ट्रांसफर करवा देते थे तथा संजय भाटी को मलिक बताकर उससे विडियो काँल पर बात कराकर धोखाधडी से गाड़ियों को बेच देते थे । राजीव का साथी सोनू इसी काम मे पूर्व मे जेल चला गया है जो अभी जेल मे हैं । राजीव चोरी की गाड़ियां नितिन और अज्जू से खरीदता था । चोरी व फर्जी की गाडियों की खरीद फरोख्त मे जो भी फायदा होता था उसे ये लोग आपस मे वांट लेते थे और उस पैसे से ये लोग अपने शौक तथा अपने घर के खर्चे पूरे करते हैं।
अभियुक्तों ने पूछताछ पर यह भी बताया कि जब यह लोग गाडियों की चोरी व उसकी डिलीवरी करने जाते है तो उस समय पहचान छुपाने के लिए गाडियों की नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पहले से तयशुदा स्थान पर मिलकर गाडियों की चोरी व उनकी डिलीवरी करते थे । नार्मल कॉल करने से बचते थे । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है इनके द्वारा गाजियाबाद ,दिल्ली एनसीआर व आसपास के राज्यो मे चोरी व फर्जी फाईनेन्स की गाडियों की खरीद फरोख्त की कई घटनाओ को अंजाम दिया गया है। अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य अभियुक्तो व चोरी व फर्जी फाईनेन्स की गाडियों की खरीद फरोख्त करने वालो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
संजय पुत्र खेमा सिंह निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमऴुधनगर नोएङा उम्र करीब 45 वर्ष
व राजीव पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम वहरांनपुर थाना खरखौदा जिला मेरठ उम्र करीब 35 वर्ष के रूप मे हुई ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें