केन्द्र सरकार ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के रुप में आजादी की 77 वीं वर्षगांठ को विशेष रूप में आयोजित कर भारत के लिए बलिदान देने वाले शूरवीरों को सम्मान दिया है। ( The Central Government has honoured the brave soldiers who sacrificed their lives for India by specially organising the 77th anniversary of Independence in the form of Har Ghar Tiranga programme under Azadi Ka Amrit Mahotsav.)
8/15/2024
0
लोनी।
प्राथमिक विद्यालय मधुबन चौक, लोनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम" के अंतर्गत बच्चों, अध्यापकों,
गणमान्य व्यक्तियों एवं अभिभावकों के स्वागत के पश्चात एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी। उसके बाद गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र गान प्रस्तुति की गई। ऑल इंडिया क्राईम रिफॉर्म्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग की अध्यक्षता में स्वतन्त्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिस में विद्यालय के बच्चों ने देश प्रेम सम्बन्धी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम– देशभक्ति गीत, डांस, नाटक, एक्टिंग आदि प्रस्तुत किये। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। हिंदी और अंग्रेजी भाषणों में सभी को स्वतंत्रता दिवस के संबंध में बताया। इस अवसर पर बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर देश प्रेम के विभिन्न नारे लगाये और जन जागरण को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सम्बन्ध में जागरूक किया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
देश की सेवा कौन करेगा..
सभी–– हम करेंगे....हम करेंगे..
हर घर तिरंगा!!
घर घर तिरंगा!!
सभी ने सामूहिक रूप से देश सेवा की शपथ ली।
प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने प्रदेश सरकार की मिशन प्रेरणा, निपुण भारत आदि शैक्षिक योजनाओं को अभिभावकों एवं आमजन से साझा किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन कर आजादी की 77 वीं वर्षगांठ को विशेष रूप में आयोजित कर भारत के लिए बलिदान देने वाले शूरवीरों को सम्मान दिया है। पुष्पा रानी व सोनिया स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में अपने विचार साझा किये। आज़ादी का महत्व भी बताया और अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने पर जोर दिया। इस सुअवसर पर शशि बंसल, शालिनी शर्मा, दीपिका शर्मा, गुलशन बेगम आदि ने बच्चों के साथ मेहनत और तैयारी कराकर इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में चार चांद लगा दिए। इस सु अवसर पर पत्रकार मदनलाल, अनिल गुप्ता अनूप शर्मा दीपांशु महेश्वरी सुनील कुमार, ललित शर्मा ऋषभ पोरवाल सुरेंद्र अग्रवाल नरेंद्र भाटी सुरेश मावी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन की सराहना की। अन्त में प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने नरेश मावी के विशेष योगदान और अन्य उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें