बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ( 02 vicious accused arrested for demanding extortion of 20 lakh rupees)
8/14/2024
0
गाजियाबाद।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा दिल्ली के पासा गैंग का सदस्य बताकर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर 20,00000/- रुपये (बीस लाख) की फिरौत/रंगदारी मांगने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.08.2024 को थाना शालीमार गार्डन पर डॉ0 मौ0 सरताज खाँ पुत्र शराफत शाह निवासी 34 फ्लैट नं0 ए- शालीमार गार्डन एक्स-01 थाना शालीमार गार्डन जनपद गाजियाबाद ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिल्ली के पासा गैंग का सदस्य बताकर जान से मारने की धमकी देकर 20,00000/- रुपये (बीस लाख) रुपये की फिरौत /रंगदारी मांगने के संबंध में तहरीर दी ।
थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर टीमों का गठन किया गया । मैनुअल इनपुट, सर्विलेंस व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.08.2024 को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले 02 शातिर अभियुक्त 1.जावेद अली उर्फ सैफ खान पुत्र अरसद निवासी जी-26 गणेशपुरी शालीमार गार्डन एक्स- 2 थाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद उम्र 25 वर्ष, 2. फहीम अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी कंचनदीन मुगमा ईस्ट इडिंया कपसारा धान गृह थाना निरसा झारखंड हाल पता इरसाद का मकान गरिमा गार्डन थाना टीलामोड गाजियाबाद उम्र-23 वर्ष को लोहिया पार्क एक्स-02 शालीमार गार्डन के पास से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन बरामद हुए । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्तों से बारी-बारी से पूछताछ करने पर अभियुक्त जावेद अली उर्फ सैफ खान ने बताया कि डॉ0 सरताज खाँ के द्वारा मेरा इलाज किया गया था इलाज के दौरान मैने देखा कि डॉ0 सरताज खाँ का एक क्लीनिक फिजियो थैरेपी व एक मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पताल है । जिनसे डाक्टर अच्छी कमाई करता है । मेरे ऊपर बिमारी के कारण लगभग 10–12 लाख रुपये का कर्ज हो गया । अपने कर्ज को उतारने के लिए मैने फहीम के साथ मिलकर डाक्टर सरताज खाँ को जान से मारने की धमकी देकर 20,00000/-रुपये (बीस लाख) रंगदारी मांगी ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें