आखों के शिविर मे ऑपरेशन से लोग हुए सन्तुष्ट ( People were satisfied with the operation in the eye camp)
7/19/2024
0
लोनी। क्षेत्र के गांव किशनपुर बिराल स्थित ग्रामीण जन सेवा सिमिति भवन पर स्वर्गीय चौधरी जगवीर सिंह की स्मृति में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 2000 लोगों की जांच में की गई इसी के साथ-साथ इसमें ब्लड कैंप का आयोजन भी किया गया जिज़मे 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया करीब 1000 लोगों के चश्मा वितरण किए गए और ऑपरेशन भी करवाया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर अभिनव तोमर,अभिमन्यु गुप्ता , वन्दना गुप्ता ,पारुल चौधरी मुख्य रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने रक्तदान वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया इसी के साथ-साथ ऑपरेशन के लिए गए 32 मैरिज जिनका आंखों का ऑपरेशन फेंको विधि से ऑपरेशन हुआ है विशेष सहयोगी बाबा गोपाल दास साहिब ट्रस्ट द्वारा निशुल्क अस्पताल में दिल्ली के सोजन्य से आंखों का ऑपरेशन हुआ जिन मरीजों की आँखे बनी वो मरीज भी आंखों के ऑपरेशन से संतुष्ट थे ,ग्रामीण जन सेवा के अध्यक्ष बाबूराम तोमर जी ने बताया कि हमारी संस्था लगभग20 से 25 साल से लगातार जरूरतमंद की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगी रही है और आने वाले समय में भी इसी तरह से लगी रहेगी कभी आंखों का कैंप मरीजों का ऑपरेशन करना, स्वास्थ्य की जांच करना, ब्लड कैंप आदि काम निस्वार्थ भाव से करती रहेगी इसमे मुख्य रूप से जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ,योगी अमित कुमार अमित चौहान, जिला सहकारी बैंक के उप चेयरमैन सुरेंद्र सिंह ,केनरा बैंक शाखा प्रबंधन अंजलि , डॉ दर्शन चौधरी, जितेंद्र सिंह, महामंत्री अनिल चौहान ,सुरेश पाल सिंह, डॉक्टर कुलदीप, डॉक्टर अभिषेक, सतवीर तोमर शास्त्री ,भूपेंद्र शर्मा एडवोकेट्स सुरेंद्र तोमर, राधिका आदि का सहयोग रहा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें