सांसद अतुल गर्ग ने कहा अनैतिक कार्यों पर लगाम लगाने के लिए कराई जाएगा सख्त कार्यवाही, जनपद के हित में लिए जाएंगे कठोर फैसले (MP Atul Garg said strict action will be taken to curb unethical activities, tough decisions will be taken in the interest of the district)
7/11/2024
0
लोनी। ओयो होटल/गेस्ट हाउस हटाओ आंदोलन को जहां एक तरफ जनता द्वारा समर्थन मिल रहा है और लोगों के आक्रोश को आंदोलन संयोजक लगातार सार्वजनिक पटल पर रख रहे है। वहीं अब यह आंदोलन जनपद के सांसद अतुल गर्ग, जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के यहां तक पहुंच चुका है। सांसद, जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट ने इस मामले में सख्त कार्यवाही हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है।
लोनी समेत जनपद के ओयो/गेस्ट हाउस भी होंगे प्रशासन के रडार पर, जल्द चल सकता है कार्यवाही का हथौड़ा
आंदोलन संयोजक पं ललित शर्मा ने सभी साक्ष्यों के साथ सांसद अतुल गर्ग को लोनी में ओयो होटल और गेस्ट हाउस की आढ़ में चल रहे अनैतिक गतिविधियों से अवगत कराया जिसपर सांसद ने चिंता जताते हुए कहा जनपद के हित में ऐसे कार्यों पर रोक लगाई जाएगी और सख्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा और लापरवाह बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। लोनी को साफ स्वच्छ और नोएडा की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा जहां ऐसे कार्यों को नहीं होने दिया जाएगा जिससे जनता को परेशानी हो।
वहीं जिलाधिकारी गाजियाबाद ने सभी साक्ष्यों को देखते हुए कहा प्रकरण चिंताजनक है जल्द से जल्द टीम का गठन कर मामलें में कठोर कार्यवाही करते हुए अभियान चला कर इस गंदगी को खत्म किया जाएगा लगातार इस विषय पर शिकायत आ रही है। जिलाधिकारी ने आंदोलन संयोजक को आश्वस्त किया और जो लोग जिम्मेदार है उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट गाजियाबाद ने स्वंय सभी विभागों के साथ टीम बनाकर खुद लोनी आकर अवैध ओयो एवं गेस्ट हाउस के नाम पर हो रहे गंदे कामों को लोनी से तुरंत बंद करने के लिए आश्वसन दिया है।
वहीं आंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा ने कहा कि समस्त लोनी की देवतुल्य जनता इन होटलों पर कार्रवाई होने के बाद लोकप्रिय सांसद अतुल गर्ग एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं उनकी टीम का आभार भी प्रकट करेगी। लोनी की देवतुल्य जनता के सभी जाति धर्म के व्यक्तियों का हजारों की तादाद में सहयोग दे रही है और हमेशा साथ रहने का वायदा किया है जिसके लिए मैं सदैव आभारी बना रहूंगा। आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है जागरूकता अभियान जारी रहेगा हमारी लोनी को बदरूप करने वालों को हम मिलकर जड़ से उखाड़ेंगे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें