देश की अखंडता के उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का ऋणी है - सत्यपाल प्रधान ( Every Indian is indebted to Dr. Shyama Prasad Mukherjee for his unparalleled efforts for the integrity of the country - Satyapal Pradhan)
7/06/2024
0
लोनी। आज लोनी के बूथ संख्या 74 पर बलराम नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा चन्द्रपाल प्रधान के आवास पर जिलाध्यक्ष सत्यपाल प्रधान के नेतृत्व मे भाजपाइयों ने स्व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई जिसमे उनके चित्र पर पुष्पांजलि करके सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रृद्धांजलि अर्पित की जिसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने पटका और पगडी पहनाकर सत्यपाल प्रधान का स्वागत किया जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ।
देश की एकता व अखंडता के लिए संघर्ष करने की जब-जब बात आएगी, डॉ मुखर्जी जी जरूर याद आएँगे। चाहे बंगाल को देश का हिस्सा बनाये रखने के लिए उनका संघर्ष हो, या ‘एक निशान, एक प्रधान, एक विधान’ के संकल्प के साथ जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देना हो, देश की अखंडता के उनके अद्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। जनसंघ की स्थापना से देश को वैचारिक विकल्प प्रदान करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रप्रथम के पथ पर चिरकाल तक दिग्दर्शक रहेंगे।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार,शक्तिकेन्द्र प्रभारी आकाश गौतम,शक्तिकेन्द्र संयोजक संदीप मिश्रा,मिडिया से ब्रह्ममेश तिवारी,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विपिन कसान,नमो एप संयोजक नितिन जय मावी,अनुसूचित मोर्चा महामंत्री लालबहादुर,ग्यासुद्दीन,प्रणव त्यागी,प्रशांत झा,सुंदर चंदेल,सुरेश पाल,सुभाषचंद जाटव,तेजसिंह,चमन शर्मा,विमल कश्यप,सुखवीर,रामचंद्र,धर्मपाल आदि अनेक कार्यकर्ता बंधू उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें