गाजियाबाद। । स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना निवाडी पुलिस द्वारा 02 अपराधी पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार । मुठभेड के दौरान 01 अपराधी गोली लगने से घायल जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र तथा लूट के नगद रुपए बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03/06/2024 को नगला मूसा एवं दिनांक 10/06/2024 को शेरपुर थाना निवाड़ी क्षेत्र से घर में घुसकर महिलाओं से कुंडल एवं मंगलसूत्र तथा पांच मोबाइल लूटे गए थे।
जिस संबंध में आज दिनांक 14/06/2024 को थाना निवाडी पुलिस द्वारा नहर की पटरी से पतला जाने वाले रोड पर 02 अपराधी तथा थाना निवाडी पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर अपराधी वसीम पुत्र सल्लू निवासी फिरोजपुर नखासा जनपद संभल हाल पता झुग्गी झोपड़ी मुरादनगर पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पर लूट/डकैती/चोरी/ एवं हत्या का प्रयास आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं तथा मुठभेड़ में घायल अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा मुठभेड़ में भागे हुऐ दूसरे अपराधी को भी कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया है।


