थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने शातिर अपराधी गिरफ्तार ( Thana Loni police team arrested a vicious criminal for smuggling illegal ganja)
6/15/2024
1 minute read
0
लोनी । थाना लोनी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चौकी क्षेत्र लोनी अशोक से गांजा बेचने वाले शातिर अभि० सलीम पुत्र नफीस निवासी सिल्वर सिटी अशोक विहार थाना लोनी गा०बाद उम्र 34 वर्ष को अशोक विहार से मय 1 किलो 252 ग्राम नाजायज गांजा सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
एक शातिर किस्म का अपराधी है जो नशीला प्रदार्थ बाहर से गांजा लाकर पुडिया बनाकर राह चलते व्यक्तियो को बेचता है जिसे चैकिग के दौरान थाना लोनी पुलिस द्वारा मय अवैध मादक प्रदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें