कौशाम्बी पुलिस टीम मुठभेड़ में एक लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार (Kaushambi Police Team arrested a robber in an injured condition in an encounter)
6/19/2024
0
गाजियाबाद। कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में एक लुटेरे को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 पीली धातु की अंगूठी, एक मोबाइल, 4,650/- रूपये व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18.06.2024 को कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रूटीन चेकिंग हेतु एक टीम गठित कर सेक्टर-2/5, वैशाली की पुलिया पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही थी, तभी कुछ देर बाद इंदिरापुरम की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुका बल्कि एलिवेटेड से नीचे यूपी गेट जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। थोड़ा आगे जाने पर संदिग्ध व्यक्ति ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरा हुआ देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया और भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षा एवं जवाबी कार्यवाही में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त शिवम ने बताया कि मैंने जनपद बुलंदशहर में चोरी एवं लूट की कई घटनाएं की हैं तथा कुछ दिन पूर्व मैंने बैंगलोर सिटी कर्नाटक में लूट की घटना को अंजाम दिया था तथा उसके बाद मैंने वैशाली गाजियाबाद में भी एक दुकान में चोरी की है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम पुत्र अशोक वर्मा उर्फ अशोक शरण वर्मा निवासी-वरन अपार्टमेंट गंगानगर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त पर
1. एफआईआर संख्या 223/21 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना बीबी नगर जिला बुलंदशहर
2. एफआईआर संख्या 328/21 धारा 380,411 आईपीसी थाना बीबी नगर जिला बुलंदशहर
3. एफआईआर संख्या 348/21 धारा 4/25 ए.एक्ट थाना बीबी नगर जिला बुलंदशहर
4. एफआईआर संख्या 01/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बीबी नगर जिला बुलंदशहर
5. एफआईआर संख्या 218/23 धारा 379,411,420 आईपीसी थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर
6. एफआईआर संख्या 438/23 धारा 392,411 आईपीसी थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर
7. एफआईआर संख्या 546/23 धारा 3/25 ए.एक्ट थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर
8. एफआईआर संख्या 583/23 धारा 392,411 आईपीसी थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर
9. एफआईआर संख्या 20/24 धारा 3/25 ए.एक्ट थाना कोतवाली देहात जिला बुलंदशहर
10. एफआईआर संख्या 324/24 धारा 392 आईपीसी थाना महादेवपुरा, बेंगलुरु सिटी, कर्नाटक 11. एफआईआर संख्या 231/24 धारा 381,411,120बी आईपीसी थाना कौशांबी कमिश्नरेट गाजियाबाद
12. एफआईआर संख्या 253/24 धारा 307 आईपीसी और 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कौशांबी कमिश्नरेट गाजियाबाद के अभियोग दर्ज है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें