जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाया जन्मदिन (Celebrated birthday with needy children)
6/23/2024
1 minute read
0
बड़ौत नगर म बाल विशेषज्ञ डॉ अभिनव ने अपना जन्मदिन जरूरतमंद परिवार और बच्चो के साथ मनाया उन्होंने बताया जो ख़ुशी बच्चो के साथ मिलती है वो कही नही ह हम सबको अपने जन्मदिन पर कुछ न कुछ नया करना चाहिए जो एक प्रेरणा बन जाये ईंस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन अध्य्क्ष वन्दना गुप्ता ,जे. एस .वी किड्स की प्रधानाचार्या मीता अरोरा ओर सोनम जैन ने भी बच्चो से कुछ पहेली पूछकर उनको गिफ्ट भी दिया सभी ने मिलकर डॉ अभिनव को जन्मदिन की बधाई दी ईंस मौके पर विकास गुप्ता,अनिल अरोरा,अमित दांगी, मनोज,सौरभ कुमार, सचिन खोखर,रजनीश जैन आदि मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें