उत्तर प्रदेश में आठ आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, बदले गए कई जिलों के डीएम (Eight IPS officers transferred in Uttar Pradesh, DMs of many districts changed)
6/26/2024
0
उत्तर प्रदेश। यूपी में चुनावों के बाद तबादलों का क्रम जारी है। मंगलवार को एक साथ आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले हैं।शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को आठ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया, जिनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं। बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है।इसके अलावा सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है। आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है।प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे का चंदौली का एसपी बनाया गया है।
IAS सेवा की बात करें तो रवीश गुप्ता - बस्ती DM , नागेंद्र सिंह - DM बाँदा, अनुज कुमार- DM मुरादाबाद, राजेंद्र पैसिया - DM संभल, अजय द्विवेदी - DM श्रावस्ती की जिम्मेदारी संभालेंगे. मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया है। बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें