ADCP Central मनीषा सिंह पहुंची चारबाग तो भागे अवैध टम्पों स्टैण्ड चलाने वाले।( *When ADCP Central Manisha Singh reached Charbagh, those running the illegal tempo stand ran away)
6/30/2024
1 minute read
0
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के चारबाग में शनिवार की देर शाम एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर रोडजाम की समस्याओं का जायजा लिया।
चारबाग में एडीसीपी मनीषा सिंह के पहुंचते हैं यहां अवैध ढंग से फुटपाथों पर कब्जा जमाए दुकानदारों सहित अवैध ढंग से टेंपो स्टैंड का संचालन कर रहे लोग भागते नजर आए।
एडीसीपी मनिषा सिंह ने स्थानीय पुलिस को दिया निर्देश कि रोड पर ना उत्पन्न हो जाम की स्थिति तथा ऑटो टेंपो ई रिक्शा से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ की जाये कड़ी कार्यवाही।
मौके पर नाका थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी, चारबाग पुलिस चौकी इंचार्ज आशीष सिंह, अंडरट्रेनी एसआई रोहित चौधरी, अंडरट्रेनी एसआई तरुण, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह सहित नाका थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें