कावड़ यात्रियों की सेवा मे 24 जुलाई से संचालित होगा लोनी वालो का मथुरापुर कावड़ सेवा शिविर ( Mathurapur Kavad Seva Camp of Loni people will be operated from July 24 in the service of Kavad pilgrims)
6/05/2024
0
लोनी। आगामी 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा सनातन धर्म का सबसे बड़ा महापर्व सावन मास। 22 जुलाई 2024 से सावन मास का पावन महीना शुरू हो रहा है अबकी बार त्रयोदशी का जल 02 अगस्त को है जिसमें गोमुख एवं हरिद्वार से बड़ी संख्या मे कावड़ यात्री कावड़ में गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए अपने अपने ग्रह मंदिरों के शिवालियो पर चढ़ाते हैं।
कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.) द्वारा वर्ष 2018 से लगातार ग्राम मथुरापुर पाइप लाइन रोड पर सभी शिव भक्तों के सहयोग से दस दिवसीय कावड़ सेवा शिविर लगाया जाता है संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता और सचिव राहुल सिंघल ने बताया कि आगामी 24 जुलाई 2024 से दस दिवसीय कावड़ सेवा शिविर लगाया जाएगा।
कावड़ शिविर में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए,यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम पंडाल,शुद्ध भोजन, पीने का पानी, शिकंजी,चिकित्सा,कावड़ झूला, शौचालय और स्नान घर की व्यवस्था रहेगी,10 दिन संचालित कावड़ शिविर में सभी शिव भक्तों का तन मन धन से सहयोग रहता है।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें