फर्जी कम्पनी बनाकर अपने खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाला गिरफ्तार (A person who cheated by creating a fake company and transferring money to his accounts was arrested)
6/03/2024
0
गाजियाबाद । थाना कौशांबी पुलिस व साइबर टीम द्वारा फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न राज्यों व जिलों में धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से अकाउन्ट खुलवाकर अपने खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाला 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पैन कार्ड, 03 डेबिट कार्ड, 04 चैक बुक, 03 किराया नामा, शपथ पत्र अन्य दस्तावेज बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
03 जून 2024 को थाना कौशांबी पुलिस टीम व साइबर टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न राज्यों व जिलों में धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से अकाउन्ट खुलवाकर अपने खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी करने वाला 01 वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र जीत सिंह निवासी म0न0 540/1 बालाजी नगर ग्राम उखलारसी मुरादनगर गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष को 2/5 की पुलिया बैशाली से गिरफ्तार किया गया गया । जिसके कब्जे से 01 पैन कार्ड, 03 डेबिट कार्ड, 04 चैक बुक, 03 किराया नामा, शपथ पत्र अन्य दस्तावेज बरामद हुआ ।अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पूर्व में दिनांक 04.05.2024 को ही 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि गैंग के सभी सदस्य मिलकर फर्जी/गलत पते पर कम्पनी खोलकर व जरूरत मंद लोगों को तलाश कर उनके नाम पर फर्जी कम्पनी बनाकर एवंम फर्जी पते पर बैक खाता खुलवाकर उसके बैकिग सम्बन्धी दस्तावेज अपने पास रख लेते थे और उनको कमीशन के रूप मे पैसे देता दे देते थे । उनके बैक खातो के लेने देन का कन्ट्रोल इनके पास ही होता था बैको में खाता खुलवाने एवं बडी धनराशि निकलवाने मे मनोज कुमार सिंह को जानकारी थी । यह सभी लोग मिलकर फर्जी कम्पनी के नाम के खाते खोलकर देश के अन्य राज्यों व जिलो के लोगो के साथ जालसाजी करके रुपये अपनी कम्पनी के खातो मे ले लेते हैं व एटीएम कार्ड व अन्य साधनो से पैसा खातों से निकाल लेते हैं व कम्पनी बनाने तथा बैक खाता खुलवाने मे जो भी दस्तावेज लगाते थे उनका पता फर्जी होता था । जिससे इन्हें कोई पकड नहीं पाता था ।
जो रुपये प्राप्त होते थे उसका बटबारा मनोज कुमार सिंह जो कि हमारे गैग का लीडर है के द्वारा किया जाता है । इन लोगो को जो भी फर्जी कम्पनी बनाने के लिये नाम पते की आवश्यकता होती थी वह नितिश शर्मा ही उपलब्ध कराता था । मनोज कुमार सिंह व नमन जैन तथा गैंग के अन्य साथियो के साथ मिलकर लोगो को धोखा देकर ठगी करने का काम करते है । पता बदल बदल कर बैक बालो की मदद से बैक मे कम्पनियों के नाम से खाता खुलवाते हैं । पूर्व में ही दिनांक 04.05.2024 को आकाश त्यागी, मनोज कुमार, अमरेश कुमार सिंह, नमन जैन व नितिश शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें