पचास हज़ार इनामिया तीन अन्तर्राज्यीय वाँछित चोर गिरफ्तार ( Three interstate wanted thieves with a bounty of fifty thousand rupees arrested)
5/22/2024
0
गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च द्वारा मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय वाँछित / 50-50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का करीब 60 लाख रूपये का माल व चोरी करने मे प्रयुक्त कार बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-03/05/24 को क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरों से बैट्री, आर0आर0 यूनिट व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 शातिर अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 04 करोड रूपये का मोबाइल टावरो से चोरी का माल, चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण व चोरी मे प्रयुक्त वाहनो को बरामद करने में महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की गयी थी जिसमें इस गिरोह के अन्य 07 सदस्य फरार चल रहे थे ।
दिनांक 22/05/2024 को क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा 03 शातिर फरार अभियुक्त जो जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरों से बैट्री, आर0आर0 यूनिट व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले उपरोक्त गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, को थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गयी है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जियो व एअरटेल कम्पनी के टावरों की रेडियो रिसीवर यूनिट तथा चोरी करने में प्रयोग की जाने वाली कार वैगनार बरामद हुई। अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा दिनाँक-08/05/24 को 50-50 हजार रूपये का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था।
पूछताछ पर पकडे गये शातिर अभियुक्त अल्ताफ ने बताया कि वह 5 वीं तक पढा है अल्ताफ के पिता राज मिस्त्री का काम करते है ये भी उन्ही के साथ राज मिस्त्री का काम करने लगा पर इस काम मे मजदूरी के अलावा कुछ नही मिलता था इसी बीच अल्ताफ की दोस्ती वसीम अल्वी व सुहेल मलिक से हुई जिसने उसे मोबाइल टावर के आर0आर0यू0 व अन्य उपकरण की चोरी व उसमे काफी लाभ होने की बात बतायी तभी से वह उनके साथ मोबाइल टावरों से चोरी करने लगा । अभियुक्त नईम मलिक ने बताया कि वह 12वीं फेल है तथा घर के नीचे की कबाड की दुकान करता है पूर्व में वह आर्मी के कबाड का लाट उठाता था उसके बाद दुबई से सैकेण्ड हैण्ड लैपटॉप लाकर बेचने का काम करने लगा।
लेकिन ज्यादा मुनाफा नही हुआ इसी बीच लॉक डाऊन हो गया उसके बाद उसने फिर कबाड का काम शुरू किया इसी बीच नईम की मुलाकात जावेद मीरापुरिया से मुस्तफाबाद मे हुई जावेद मीरापुरिया ने बताया कि मोबाइल टावरों से चोरी की आर0आर0यू0 व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस का काम करने में लाखों का फायदा है और जावेद ने नईम से कहा कि वह उसकी बतायी हुई पार्टियों से माल लेकर सुरक्षित सुमित के माध्यम से माल की डिलीवरी करवा दे इसमे काफी फायदा होगा इस पर नईम ने जावेद की बताई हुई पार्टियों से चोरी का माल लेकर सुमित के माध्यम से वसीम व जावेद को पहुँचाने लगा ।
अभियुक्त वसीम मलिक ने पूछने पर बताया कि वह 7वीं फेल है और जावेद मलिक मीरापुरिया का छोटा भाई है तथा वैशाली सैक्टर-04 में फाईन कैफे के नाम से पार्टनरशिप मे रेस्टोरेन्ट चलाता है तथा अपने भाई जावेद मीरापुरिया के साथ मिलकर मोबाइल टावर से चोरी की आर0आर0यू0 व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की खरीद-फरोख्त का काम करता है । उसका भाई जावेद गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से मोबाइल टावरों से चोरी किया गया रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्रियाँ व अन्य इलैक्ट्रॉनिक डिवाईस लेकर उसे आगे बेचता है ।
सभी अभियुक्तों ने पूछने पर बताया पिछले कुछ वर्षों से मोबाइल टावरों की बैट्री, रेडियो रिसीवर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईस की चोर बजारी में काफी माँग चल रही है मोबाइल टावरों पर लगे उपकरण काफी मँहगे होते है और इनको चुराना काफी आसान होता है और इसकों ट्राँन्सपोर्ट करने में कोई समझ भी नही पाता हैं। पहले हम लोग अलग-अलग मोबाइल टावरो से आर0आर0यू0 व अन्य उपकरण चोरी करने व बेचने का काम करते थे। फिर हमनें मिलकर अपना एक संगठित गिरोह बना लिया । हमारे गिरोह मे कैफ, सुमित कसाना, राहुल गोयल, शुएब मलिक, वसीम अलवी, सुहेल मलिक, जुबैर, अल्ताफ, नईम, मेहराजुद्दीन, जावेद व उसका भाई वसीम शामिल है। हमारे गिरोह के सुहेल मलिक, वसीम अलवी, जुबैर व अल्ताफ दिल्ली एन0सी0आर0 मे दिन में कबाडे की फेरी करके कबाडे का काम करते थे और जिस मोबाइल टावर से इनको चोरी करनी होती है उसको ये लोग दिन के समय ही कबाडे की फेरी करते हुए चिन्हित कर लेते थे राहुल गोयल यह बता देता था कि किस टावर पर कौन सा आर0आर0यू0 व अन्य उपकरण लगेहै और उसे कैसे खोलना है क्योकिं वह टेलीकॉम कम्पनी में ही काम करता था । घटना स्थल पर जाने के लिए गाडी का इन्तजाम सुहेल करता है रात्रि के समय मे उस गाडी से ये लोग चिन्हित किये गये टावर पर पहुँच जाते थे और इनके दो-तीन साथी मोबाइल टावर पर चढ जाते थे और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है, चोरी करने के बाद चोरी किया सामान ये लोग उसी गाडी मे रखकर फरार हो जाते है। राहुल इन लोगो को सभी उपकरणों के बारे मे बताता है कि कौन सा उपकरण क्या है और कितना मँहगा है । चोरी किये गये माल को बेचने के लिए कैफ, शुएब, सुमित, नईम, मेहराजुद्दीन उस माल को जावेद व उसके भाई वसीम को पहुँचाते थे । माल बेचने के बाद जो रूपये मिलते थे उसको ये लोग आपस मे बाँट लेते थे । अपने-अपने हिस्से मे आये रूपयो से ये लोग अपने शौक व खर्चे पूरे करते है ।
पूछताछ करने पर पकडे गये अपराधियों ने यह भी बताया कि इन लोगो ने पश्चिमी बंगाल, बिहार महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली एन0सी0आर0 व पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कई स्थानों पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी किये है । पूछताछ पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसीवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अन्य अपराधियों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरणों की चोरी पर रोक लगेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण कि पहचान
नईम पुत्र शफी अहमद निवासी डी-27-4929 गली न0-जीरो कान्ति नगर सरताज मौहल्ला ईस्ट लड सीलमपुर थाना कृष्णानगर दिल्ली उम्र करीब-35 वर्ष (कबाडी),
वसीम मलिक पुत्र नसीम मलिक निवासी जी-144 गली न0-13 भागीरथी विहार थाना गोकलपुरी दिल्ली उम्र करीब 29 वर्ष (कबाडी) एवं
अल्ताफ पुत्र एहसान निवासी काले का मकान बिलाल मस्जिद के पीछे गाँधी कालोनी रावली रोड कस्बा व थाना मुरादनगर गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष (चोर) के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें