फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए के पदाधिकारियों ने की डिप्टी रजिस्ट्रार से भेंट। (Officials of Federation of Rajnagar Extension AOA met the Deputy Registrar.)
5/08/2024
0
गाजियाबाद। फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए की कार्यकारिणी से अध्यक्ष सचिन त्यागी, महासचिव डॉ. सीमा शर्मा, कोषाध्यक्ष गगन भारद्वाज व मीडिया सह-प्रभारी मनोज कुमार अग्रवाल ने डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटीज़ और चिट्स, गाजियाबाद ऋषभ कुमार अग्रवाल से उनके इंदिरापुरम स्थित कार्यालय पर भेंट की, जहां संस्था के वर्तमान कार्यकारिणी सदस्यों की सूची व गत आम निकाय बैठक से पारित नियमावली आदि पत्र उन्हें हस्तगत प्राप्त कराए।
भेंट वार्ता में अध्यक्ष सचिन त्यागी ने डिप्टी रजिस्ट्रार को फेडरेशन के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों से अवगत कराते हुए बताया कि अधिकांशतः सोसाइटियों में आंतरिक कलह का मुख्य कारण, नई बस रही सोसाइटियों के ए ओ ए पदाधिकारियों को नियमों की सही जानकारी या प्रशिक्षण प्राप्त न होना रहा है। साथ ही चूंकि पद ग्रहण करने वाले अधिकांश अपार्टमेंट स्वामी सामान्य नागरिक होने के कारण अपने पद कार्यों हेतु अनुभवहीन होते हैं, तो समिति के क्रियाकलापों की सही जानकारी न होने के कारण चाहे-अनचाहे त्रुटियाँ हो जाती हैं। जिसकी अन्य जानकार निवासियों द्वारा शिकायत करने पर होने वाली विरुद्ध कार्यवाही के चलते सोसाइटियों समितियों व निवासियों को खासी परेशानी होती है और डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय का भार भी बढ़ता जाता है।
क्रम में महासचिव डॉ. सीमा शर्मा ने डिप्टी रजिस्ट्रार को बताया कि सर्वहित में फेडरेशन एक ऐसी कार्यशाला का आयोजन चाहती है, जहां राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की सभी सोसाइटियों से प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। इस कार्यशाला में डिप्टी रजिस्ट्रार संबोधित कर सभी के भ्रम को दूर करते हुए अलग-अलग स्थितियों में नियमानुसार समिति की क्या कार्यवाही हो, इसका सही ज्ञान दे सकें और निवासी अपने अधिकारी से संबंधित समस्याओं के निदान पर स्पष्टीकरण पा सकें। इसके साथ महासचिव द्वारा प्रस्तावित कार्यशाला का संक्षिप्त विवरण देते हुए कार्यक्रम का लिखित प्रारूप द्वारा व्हाट्सएप्प डिप्टी रजिस्ट्रार को साझा किया गया, अपनी कार्य व्यस्तता के चलते डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय द्वारा अभी जल्द में इस कार्यक्रम हेतु असमर्थता बताई गई और आश्वासन दिया गया कि इस माह के बाद आयोजन पर वार्ता की जा सकती है।
डिप्टी रजिस्ट्रार गाजियाबाद से सहमति पाने के बाद निकट भविष्य में इस कार्यशाला का आयोजन फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ए ओ ए द्वारा किया जाएगा।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें