विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार। (The criminal involved in the Vikram Mavi murder case was arrested in injured condition in a police encounter.)
5/22/2024
0
लोनी। स्वाट टीम ग्रामीण जोन तथा थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा विक्रम मावी हत्याकांड के 01 इनामिया अपराधी को दिनांक 23.05.24 को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा नाजायज मय जिंदा व खोखा कारतूस एव 01 चाकू आला कत्ल खूनालूदा (हत्या की घटना में प्रयुक्त ) तथा 01 चोरी की मोटर साइकिल बरामद। 01 अभियुक्त मौके से फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक-23/05/24 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दिनाँक-11/05/24 को थाना क्षेत्र लोनी बॉर्डर में पाइपलाइन रोड पर टीला के विक्रम मावी की हत्या करने वाले बदमाश बंथला नहर की और से कच्चे रास्ते से आ रहे है तथा कही भागने की फिराक में है।
प्राप्त सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस, द्वारा अंडरपास सेवाधाम के पास सघन चैकिंग की जा रही थी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्धों को टोर्च की रोशनी दिखा कर रोकने का प्रयास किया तो दोनो संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ा कर वापस मोटरसाइकिल मुडाकर भागने का प्रयास करने लगे तो मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई।
जिसके उपरांत बदमाश पुलिस टीम को निशाना कर जानलेवा फायर करने लगे पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया । तथा 01 बदमाश भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश ने मौके पर ही संक्षिप्त पूछताछ में अपना नाम गौरव पुत्र जगवीर निवासी राजेश का किराए का मकान प्रताप नगर थाना हर्ष बिहार दिल्ली तथा भागने वाले साथी का नाम टिंकू उर्फ हेमंत पुत्र सतेंद्र नि0 राधा विहार थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद बताया तथा बताया कि उन्होंने ही पवन भाटी के साथ मिलकर विक्रम मावी की हत्या की है
जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर हत्या का अभियोग पंजीकृत है थाना कार्यालय से जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त मुकदमें में ही अभियुक्त गौरव की गिरफ्तारी पर 25000 रूपये तथा अभियुक्त टिंकू उर्फ हेमंत की गिरफ्तारी पर 50000 रूपये का पुरस्कार घोषित है।
घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । तथा अन्य विस्तृत पूछताछ की जायेगी ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें