हत्या व लूट की घटना में शामिल अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार ( The accused involved in the murder and robbery incident were arrested in a police encounter)
5/24/2024
0
लोनी। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा दिनांक 25-05-2024 को हत्या एंव लूट की घटना के 01 अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार । कब्जे से लूट गये 3400/- रुपए तथा एक अदद तमंचा नाजायज , 03 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस .315 बोर तथा घटना मे प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट एक्टिवा स्कूटी बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक हमराह पुलिस बल सहित थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से सघन चैकिंग में व्यस्त थे तथा थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर चैकिंग करायी जा रही थी । जल प्लान्ट अण्डर पास पर चैकिंग टीम को चुनौती देते हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की स्कूटी एक्टिवा से तिगडी गोल चक्कर सर्विस रोड से तिगरी कट की तरफ भागा है ।
बदमाश का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा वायरलैस के माध्यम से इसकी सूचना थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक व चैकिंग में मामूर अन्य पुलिस टीमों को दी गयी व इसका पीछा किया गया । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरकारी वाहन से जल प्लांट अण्डर पास से तिगरी कट पहुँचे तो सामने से एक स्कूटी बहुत तेजी से आती हुयी दिखाई दी स्कूटी चालक द्वारा पुलिस की गाडी की फ्लैशर लाइट देखकर बहुत तेजी से पीछे मुडकर भागने लगा । जिस पर मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्कूटी चालक को रुकने की चेतावनी दी गयी तो स्कूटी कच्चे रास्ते की तरफ मोडकर स्कूटी गिराकर इस व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जबाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से 01 फायर किया गया जो अभियुक्त गुरमीत सागर सिह पुत्र तिलकराज नि0 कोर्ट मोड बजाज एजेन्सी के ऊपर ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा उम्र 24 वर्ष जिसकी बाँयी टांग से खून बह रहा है
मजरुबी हालत में 01 तमन्चा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व मु0अ0सं0 153/2024 धारा 302/394/34/411 भा0द0वि0 थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद से सम्वन्धित माल मसरूका मे से 3400/- रुपये व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की स्कूटी एक्टिवा बरामद की गयी है व अभियुक्त को मजरुबी दशा में स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही उपचार हेतु निकटवर्ती फ्लोरेन्स अस्पताल गाजियाबाद भेजा गया है । फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें