थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में 50 हजार ईनामिया अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार(A criminal with a bounty of Rs 50,000 on his head was arrested in an injured state in an encounter by the Kaushambi police team.)
5/17/2024
1 minute read
0
लोनी। थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में एक 50000/- रु0 का ईनामिया अभियुक्त घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध असलाह एवं चोरी की 01 मोटरसाइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 17.05.2024 को थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा 2/5 की पुलिया वैशाली पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार इंदिरापुरम की ओर से आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और बाईं ओर कच्चे रास्ते से एलिवेटिड के नीचे यूपी गेट की ओर भागने लगा ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त बाइक सवार का पीछा किया गया तो कुछ दूर चलने के बाद इसकी मोटर साइकिल फिसल गई मोटर साइकिल सवार द्वारा पुलिस पार्टी की ओर फायर किया गया । जिसकी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। पूछताछ में इसने अपना नाम अमीर पुत्र कमरुद्दीन निवासी बीरहम्मपूरी की पुलिया थाना सीलमपुर दिल्ली बताया गया । उक्त अभियुक्त शालीमार गार्डन में दिनांक 03.05.2024 को लूट एवं हत्या की घटना में वांछित है तथा इस पर 50000/- रु0 का ईनाम है। अभियुक्त को उपचार हेतु भिजवाया गया है । अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें