थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा 02 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार ( 02 interstate vehicle thief accused arrested by Loni Border Police Station)
5/26/2024
0
लोनी ।थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा 02 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटरसाइकिल 1.रजि0 नं0 DL5SDE4809 चेचिस नं0 MD2A36FX0RCL55307 व इंजन नं JLXCRL94458, रंग सफेद माडल पल्सर एनएस 200
2.रजि0 नं0 UP13BD6718 चेचिस नं0 MBLJAR158JGF077216 व इंजन नं JA06ETJGF08901, माडल पैशन एक्स प्रो, रंग काला
3.रजि0 नं0 DL7SBX7388 चेचिस नं0 MBLHA10CGGHA43434 व इंजन नं HA10ERGHA53444, माडल स्पैलन्डर प्लस, रंग काला
4.रजि0 नं0 DL3SEA7043 चेचिस नं0 MBLHA10CGGHA43434 व इंजन नं HA10ERGHA53444, माडल अपाचे आरटीआर 180, रंग सफेद
5.रजि0 नं0 DL7SBR6575 चेचिस नं0 MBLHA10BSFHL31597 व इंजन नं HA10EVFHL34436, माडल पैशन प्रो, रंग लाल काला
6.रजि0 नं0 DL14SH6434 चेचिस नं0 MBLHA10BSFHL11867 व इंजन नं HA10EVFHK68851, माडल पैशन प्रो, रंग काला बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 26-05-2024 को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बाल्मीकि बस्ती के पास से 02 अंतर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तों 1. निखिल पुत्र देवेन्द्र निवासी सी-28 मेन रोड जौहरीपुर, लकी मेडिकल के पास, थाना करावल नगर, दिल्ली उम्र करीब 23 वर्ष 2. शाहनवाज पुत्र इन्साफ अली निवासी ई-210 25 फुटा रोड, चांदबाग भजनपुरा थाना गोकुलपुरी, दिल्ली उम्र 25 वर्ष को चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके उपरांत पूछताछ में अभियुक्तों की निशादेही पर 05 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल प्याऊ के पास चौकी क्षेत्र लाल बाग़ से बरामद हुई। उक्त मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में थाना अंकुर विहार व अन्य थानों तथा दिल्ली के थानों पर चोरी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में
अभियुक्त निखिल तथा शाहनवाज ने पूछने पर बताया कि हम लोग दिल्ली एवं एनसीआर के इलाके में वाहन चोरी करते हैं तथा चोरी किए गए वाहनों को अपनी तथा अपने पारिवारिक जनों की बीमारी का बहाना बनाकर और खुद को असहाय बताकर राहगीरों को औने पोने दाम में बेच देते है । पिछले कुछ दिनों में चोरी की गई मोटरसाइकिलो को हमने यहीं पर प्याऊ के पास किकरो में छिपा रखा था जिनको आपने बरामद कर लिया है |
अभियुक्त निखिल के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर वाहन चोरी के 03 एवं दिल्ली के थानों पर वाहन चोरी के 07 अभियोग तथा अभियुक्त शाहनवाज के विरुद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर वाहन चोरी के 04 एवं दिल्ली के थानों पर वाहन चोरी के 02 अभियोग पंजीकृत है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें