थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार (Two vicious vehicle thieves arrested by Sahibabad police station)
4/30/2024
1 minute read
0
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा दो शातिर वाहन चोर विपिन तिवारी एवं राजा गिरफ्तार। जिनके कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल (बुलेट) बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 29.04.2024 को थाना साहिबाबाद पर वादी बीनेश कुमार पुत्र बाबू सिंह निवासी- म0नं0 115/97 रामनगर साहिबाबाद गाजियाबाद द्वारा दिनांक 28.04.2024 को रात्रि में घर के सामने से 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल (बुलेट) चोरी कर लेने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी गयी जिस पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । तत्काल साहिबाबाद पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 30.04.2024 को उक्त घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त विपिन तिवारी पुत्र विनोद तिवारी निवासी- डी 22 जनकपुरी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष, एवं राजा पुत्र संतलाल शाह निवासी- खजुरी पार्क के पास जनकपुरी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष को राजबाग मैट्रो स्टेशन के पास थाना साहिबाबाद से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल (बुलेट) बरामद हुई । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ में अभियुक्तगणों उपरोक्त द्वारा बताया गया कि जो मोटर साइकिल दुकानों के सामने व सडक पर खडी रहती है । हम उनको चोरी कर लेते है । ओर उन्हे सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करते है ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें