मंदिर की मूर्ति तोड़ने व मंदिर में चोरी करने वाला चोर थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्रारा गिरफ्तार (The thief who broke the temple idol and stole from the temple was arrested by Shalimar Garden police station.)
4/02/2024
0
गाजियाबाद । थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मंदिर की मूर्ति तोड़ने व मंदिर में चोरी करने वाले 01 अभियुक्त जुल्फिकार उर्फ जुल्लू को गिरफ्तार किया, इसके कब्जे से मंदिर के अंदर चोरी किये गये 02 बर्तन (तांबा), 01 पंचमुखी दीपक (पीतल) व 02 . छोटे लैंप (पीतल) बरामद हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31.03.2024 को थाना शालीमार गार्डन पर वादी पंडित ओमप्रकाश द्विवेदी पुत्र रामसेवक द्विवेदी निवासी गणेशपुरी थाना शालीमार गार्डन ने तहरीर दी कि वादी द्वारा रात्रि 01.00 बजे मंदिर बंद कर दिया गया था। दोपहर बाद जब वह शाम 05.00 बजे पुनः मंदिर पहुंचा तो देखा कि भगवान श्री राम की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति ने कमरे से उखाड़ कर तोड़ दिया है, जिससे मूर्ति पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. शालीमार गार्डन थाना पुलिस द्वारा तुरंत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर टीमें गठित की गईं.
सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस की मदद से दिनांक 01.04.2024 को उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्त जुल्फिकार उर्फ जुल्लू पुत्र याकूब निवासी ई 96 न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी दिल्ली उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। 80 फुटा रोड से, जीजी फार्म हाउस के पास, शालीमार गार्डन कमिश्नरेट, गाजियाबाद। यह हो गया है। जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी किये गये 02 बर्तन (तांबा), 01 पंचमुखी दीपक (पीतल) एवं 02 छोटे दीपक (पीतल) बरामद किये गये। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी के खिलाफ दिल्ली में चोरी व डकैती के तीन दर्जन मामले दर्ज हैं।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें