शिव मंदिर समिति सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ( Shrimad Bhagwat Katha organized by Shiv Mandir Samiti Seva Trust)
4/08/2024
1 minute read
0
लोनी। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 के आनंद विहार बंद फाटक बेहटा स्थित शिव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा बुधवार से चल रही कथा के कथा वाचक पंडित सिंधु कुमार द्विवेदी मृदुल जी के श्री मुख से सही भक्तों को भक्ति भाव में विभोर कर सभी को महा ज्ञान यज्ञ में सभी की आहुति के साथ कथा के छठे दिन सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान यज्ञ में भाजपा से जिला अध्यक्ष सत्यपाल प्रधान और साथ ही वार्ड से सभासद मांगेराम मावी पत्रकार दीपांशु माहेश्वरी सभी ने मृदुल महाराज का आशीर्वाद लिया और शिव मंदिर समिति सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेश दीक्षित परीक्षित उमेश अग्निहोत्री विकास मृदुल और समिति के सभी पदाधिकारी और क्षेत्र के सम्मानित लोग और समस्त कॉलोनी वासी मौजूद रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें