मधुबन बापूधाम पुलिस टीम ने चोरी की 05 स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद ।(Madhuban Bapudham police team recovered 05 stolen Splendor motorcycles.)
4/12/2024
0
गाज़ियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, उनके कब्जे से 01 फर्जी नम्बर प्लेट व 05 चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12.04.2024 की रात्रि को थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा रात्रि गश्त व संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग के दौरान मननधाम गेट पर 02 अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल (फर्जी नम्बर प्लेट लगी) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण गिरफ्तार। जांच के दौरान चोरी की चार अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इस संबंध में तुरंत मधुबन बापूधाम थाने में मामला दर्ज कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मोहित उर्फ तीतर पुत्र दिनेश वर्मा निवासी कृष्णा गार्डन, धर्मपाल पब्लिक स्कूल के पास, मेरठ रोड, श्रीराम पिस्टन फैक्ट्री के सामने, धर्मवीर के मकान में किरायेदार, थाना नन्दग्राम जनपद गाजियाबाद, उम्र 22 वर्ष।
और अनिल, पुत्र चरण सिंह, निवासी सी-ब्लॉक, म.नं. 199, गोविंदपुरम थाना कविनगर जिला गाजियाबाद, मूल पता अटोर नंगला थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद, उम्र 25 वर्ष है।
1. उपरोक्त अभियुक्त मोहित उर्फ तीतर के विरुद्ध चोरी के कुल 08 अभियोग, लूट का 01 अभियोग, शस्त्र नकबजन का 01 अभियोग, मधुबन थाना बापूधाम पर 03 अभियोग तथा थाना कविनगर पर चोरी का 01 अभियोग पंजीकृत है। .
2. अभियुक्त अनिल पुत्र चरण सिंह उपरोक्त के विरुद्ध थाना कविनगर पर चोरी का 01 मुकदमा, थाना सिहानीगेट पर बलात्कार व यौन उत्पीड़न का 01 मुकदमा, एक्साइज एक्ट का 01 मुकदमा, धोखाधड़ी का 01 मुकदमा, 03 मुकदमे थाना मधुबन बापूधाम पर चोरी, थाना मुरादनगर पर 03 मुकदमें। 01 प्रकरण चोरी के कुल 08 प्रकरण दर्ज हैं।
,
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि साहब हम दोनों मिलकर दिल्ली एनसीआर में अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उनकी नंबर प्लेट बदलकर कहीं छिपा देते हैं, बाद में मौका मिलने पर रास्ते से गुजरने वाले लोगों को सस्ते दामों में बेच देते हैं। . इससे मिले पैसे से वे अपने शौक पूरे करते हैं.
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें