क्राइम ब्रांच गाजियाबाद द्वारा दो शातिर हथियार तस्कर गिरफ्तार (Two vicious arms smugglers arrested by Crime Branch Ghaziabad)
3/31/2024
0
गाजियाबाद । पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद रविवार 31/03/2024
क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिस्टल व 05 तमंचे बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31/03/2024 को क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा जनपद गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली एन.सी.आर. व आसपास के क्षेत्रों में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करों को थाना मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्तवपूर्ण सफलता हासिल की गयी है जिनके कब्जे से 01 पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन व 05 तमंचे .315 बोर बरामद व तस्करी मे प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद हुई है।
पूछताछ मे अभियुक्त सौरभ ने बताया कि वह 12वीं पास है तथा प्रताप विहार विजयनगर में रहता है वह ईलैक्ट्रॉनिक स्कूटी सेल पर्चेज की दुकान पर काम करता था परन्तु सैलरी न मिलने के कारण वह फास्टफूड का स्टॉल लगाने लगा। वह मूल रूप से अलीगढ का रहने वाला है उसके गाँव बिसोली के कुछ लोग अवैध पिस्टल व तमंचो को बनाने व तस्करी का काम करते है कुछ दिन पहले सौरभ का सम्पर्क उसके गाँव के ही कालू उर्फ योगेश फौजदार से हुआ जो अवैध पिस्टल व तमंचो की तस्करी का काम करता है जिसने बताया कि अवैध पिस्टल व तमंचो की तस्करी के काम में काफी आमदनी होती है सौरभ पैसो की कमी की वजह से परेशान चल रहा था तो वह कालू उर्फ योगेश उपरोक्त से अवैध पिस्टल व तमंचे खरीदकर गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र में सप्लाई करने लगा इसी बीच उसका सम्पर्क केतन उर्फ हैप्पी यादव से हुआ जो आपरधिक प्रवृत्ति का है दोनो मिलकर असलहों की तस्करी करने लगे। ये लोग कालू उर्फ योगेश उपरोक्त से .32 बोर पिस्टल रू0 20,000/- व 315 बोर तमंचा रू0 2,000/- का लेते थे तथा उसे क्रमशः रू0 35,000/- व रू0 3,000/- मे बेच देते थे। अभियुक्त केतन उर्फ हैप्पी यादव ने पूछताछ पर बताया कि वह ग्रेजुएट है तथा विजय नगर मे अपने मामा के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है पूर्व में कई बार मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य मामलों मे जेल जा चुका है जेल में बहुत से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से उसकी दोस्ती हो गयी थी । हैप्पी की दोस्ती सौरभ उपरोक्त से पहले से थी सौरभ ने हैप्पी को बताया था कि असलहो की तस्करी मे काफी मुनाफा है तो हैप्पी ने सौरभ के साथ मिलकर अवैध पिस्टल व तमंचे अपने जानने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो व उनके सम्पर्क वाले अपराधियों को सप्लाई करने का काम शुरू कर दिया जिसमे इन्हे काफी मुनाफा होने लगा जिससे ये लोग अपने खर्चे व शौक पूरे करते है।
अभियुक्त शातिर किस्म के असलहा तस्कर हैं इनके द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश,दिल्ली एन0सी0आर0 व आस-पास के क्षेत्रों में करीब 2 वर्ष से असलहों की तस्करी कर रहे है अभियुक्तगणों से मिली जानकारी के आधार पर इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीमें बनाकर दबिशें दी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों कि पहचान
सौरभ चौधरी पुत्र राजेशकुमार निवासी 171 एच ब्लाक प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद मूल पता ग्राम बसौली थाना गोंडा जनपद- अलीगढ उम्र करीब 25 वर्ष एवं
केतन यादव उर्फ हैप्पी पुत्र कैलाश चन्द्र यादव निवासी जी-253 ए सैक्टर 11 प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद उम्र करीब 29 वर्ष के रुप मे हुई ।
इनके पास से
पिस्टल .32 बोर मय मैगजीन - 01 अदद
,तमंचे 315 बोर- 05 अदद
व तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार बरामद हुई ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें