थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा चोरी के एक करोड सत्तानवे लाख रूपयों सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार (Three vicious thieves along with stolen rupees one crore ninety-seven lakhs were arrested by Police Station Crossing Republic)
3/07/2024
0
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा तीन शातिर चोर अतुल पाण्डेय,अरून कुमार एवं नितिन चोरी के रूपयों सहित गिरफ्तार। इन तीनो ने अपराधिक षडयत्र रचकर दिनांक 07.02.24 को चौकी क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक अजनारा मार्केट में स्थित ऑफिस से रूपयों को चोरी किया गया अभियुक्त अतुल पाण्डेय वादी मुकदमा के घर पर कुक/ड्राइवर का काम करता था जिस कारण उसे वादी की व्यवसायिक गतिविधियो की जानकारी थी। इस घटना से पूर्व उसके द्वारा कई बार एक-दो लाख रुपये निकाले गये थे वादी को इस बात की जानकारी न होने पर व मन मे बेईमानी व लालचवश अभियुक्तो द्वारा वादी का पूरा पैसा दुकान से चुरा लेने की योजना बना कर घटना कारित की गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09.02.2024 थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर समय करीब 12.20 बजे पी0आर0वी0 2143 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अजनारा मार्केट क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित एक दुकान का गेट खुला हुआ है जिसमे कुछ पैसा एक थैला मे रखा हुआ है । उक्त सूचना पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा तत्काल मौके पहुँच कर फील्ड यूनिट को बुलाया गया एवं कुल 12,90,000/- मिले जिनको थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा सील करके थाना स्थानीय पर दाखिल किया गया था । दिनांक 18.02.2024 को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अजनारा मार्केट स्थित दुकान से करीब 22 लाख रुपये एवं कुछ ज्वैलरी चोरी होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया ।घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज एव मुखबिर की सूचना के आधार पर यह साबित हुआ कि अभियोग से संबंधित घटना अभियुक्तों द्वारा दिनांक 07.02.2024 को दिन मे 14.00 बजे कारित की गयी है और दुकान से पैसा बैगो मे निकाल लिया गया था ।
अभियुक्तगण द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिये घटना करते समय हैल्मेट पहन कर एवं मुँह बांध कर पैसो से भरे 04 बैग निकाले गये थे । अभियोग की गहन विवेचना तथा घटना के अनावरण हेतु सघन प्रयास करते हुये सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सेल की मदद से घटना का सफल अनावरण किया गया एवं घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके कब्जे से 1,97,00,000/- की बरामदगी हुई है । घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्तगण बंटी व सुनील द्वारा घटना स्थल पर आवागमन हेतु थ्री-व्हीलर का प्रयोग किया गया। उक्त दोनों अभियुक्त वांछित है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त बंटी अभियुक्त अतुल पाण्डेय का दामाद है। अतुल पाण्डेय वादी के घर पर कुक/ड्राइवर है जिसने घटना से पूर्व दुकान/ऑफिस की चांबिया चोरी करके अपने दामाद बंटी को उपलब्ध करायी व बंटी द्वारा अपने साथी सुनील के साथ मिलकर अत्यंत चालाकी से दिन के समय योजनाबद्ध ढंग से घटना को अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
अतुल पाण्डेय पुत्र भोला पाण्डेय निवासी बलभा मौहल्ला गरूल इण्टर काँलेज के पास थाना उतरौला जिला बलरामपुर, हाल पता नि0 238 एफ ब्लाँक मस्जिद वाली गली संजय नगर थाना मधुवन बापूधाम गाजियाबाद उम्र 55 वर्ष
, अरून कुमार पुत्र बनी सिंह नि0 मं0नं0 14 भूड भारत नगर रामपुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 36 वर्ष
एवं नितिन पुत्र सर्वेश कुमार नि0 ई 226 सूर्य विहार कलोनी हिसाली रोड मुरादनगर गाजियाबाद उम्र 37 वर्ष के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें