शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.)द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फाल्गुन मास कावड़ सेवा शिविर का समापन हुआ ( The three-day Falgun month Kavad Seva camp organized by Shiv Kavad Seva Sanstha Loni (Regd.) concluded)
3/08/2024
0
लोनी। फाल्गुन मास महाशिवरात्रि वर्ष 2024 के पावन पर्व पर कावड़ यात्रियों की सेवा हेतु स्थित ग्राम मथुरापुर पाइपलाइन रोड गाजियाबाद में शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.) द्वारा तीन दिवसीय फाल्गुन मास कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम, भोजन कावड़ झूला स्नान की व्यवस्था की गई आपको बता दे की गत 6 वर्षों से सावन महीने में कावड़ यात्रियों की सेवा के लिए शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि) द्वारा बड़ा पंडाल लगाकर कांवड़ियों की सेवा के लिए विशाल कावड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें लोनी के समस्त गणमाननीय लोग संपूर्ण सहयोग करते हैं संस्था के सचिव राहुल सिंघल और अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि फाल्गुन मास में कावड़ यात्री पैदल यात्रा कर कावड़ मे गंगाजल लाकर अपने अपने शिवालियों पर जल चढ़ाते हैं फाल्गुन में कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए कोई शिविर नहीं लगता इसलिए संस्था ने इस बार फाल्गुन मास में तीन दिवसीय कावड़ शिविर लगाने का निर्णय लिया है शिविर 5 मार्च से 7 मार्च तक लगाया गया शिविर में सैकड़ो कावड़ यात्रियों ने विश्राम के साथ शुद्ध भोजन भी ग्रहण किया 7 मार्च को विधिवत आरती के साथ कावड़ शिविर का समापन किया गया
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता उपाध्यक्ष आनंद कुमार कोषाध्यक्ष के के गर्ग सचिव राहुल सिंघल राजेंद्र कुमार रविंद्र कुमार डॉक्टर मनोज प्रमोद गर्ग पत्रकार आदि शिव भक्त उपस्थित रहे।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें