नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल के सामने से दो लाख लूटने वाले गिरफ्तार (Those who looted Rs 2 lakh in front of Narendra Mohan Hospital arrested)
3/29/2024
0
लोनी। स्वॉट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन तथा थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा आपराधिक षडयन्त्र बनाकर लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 2,00,000/- रु0 (दो लाख रूपये) व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.03.2024 को थाना साहिबाबाद पर वादी गौरव शर्मा पुत्र गाँधी शर्मा निवासी मकान - 67 गली न0-5 विकासनगर, उत्तमनगर नई दिल्ली -5 के द्वारा स्वयं के साथ नरेन्द्र मोहन अस्पताल के सामने सर्विस रोड पर दो लाख रूपये की लूट की घटना कारित होने के संबंध में बताया कि दो लाख रूपये बैग में रखकर ले जा रहा था कि 02 बाइक सवार व्यक्ति आये और मेरा बैग छीनकर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा टीमों का गठन कर प्राथमिकता के आधार पर मौके पर जाकर जाँच की गयी तो घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध पायी गयी तथा गहनता से जाँच करने पर पाया कि वादी गौरव शर्मा पुत्र गाँधी शर्मा द्वारा ही अपने 02 अन्य साथी 1. आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू पुत्र दुर्गा प्रसाद 2. श्याम उर्फ राहुल पुत्र राजदीप के साथ मिलकर ही घटना कारित की गई थी । जिसके क्रम में दिनांक 29.03.2024 को स्वॉट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन व थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा मैनुअल इनपुट व सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 अभियुक्त 1. गौरव शर्मा पुत्र गाँधी शर्मा निवासी म0न0-67 गली न0-5 विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली उम्र 28 वर्ष । 2. आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू पुत्र दुर्गा प्रसाद शर्मा निवासी आई 122 गली न0 26 राजापुरी थाना डावडी दिल्ली उम्र 27 वर्ष । 3. श्याम उर्फ राहुल पुत्र राजदीप निवासी गली न0 21 राजापुरी थाना डावडी दिल्ली उम्र 19 वर्ष को अपने-अपने निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से लूट के 2,00,000/- रु0 (दो लाख रूपये), घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, कोटक महेन्द्र की चेकबुक, इन्डियन बैक की पासबुक व एक बैग बरामद । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुध्द आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो वादी/अभियुक्त गौरव शर्मा उपरोक्त द्वारा बताया कि मैं स्टील की चादरों का कारोबार करता हूँ । जिसका गोदाम दिल्ली में है । कारोबार के चलते मुझ पर करीब एक-डेढ़ लाख रूपये का कर्जा हो गया था । जिसे मैं चुका नही पा रहा था । दिनांक 27.03.2024 को मेरे पिताजी ने मुझे फोन कर बताया कि दो लाख रूपये ललित झाँ से लेकर आने है । मैंने अपने चाचा आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू व उनके साथी श्याम उर्फ राहुल के साथ मिलकर योजना बनायी कि मैं दिनांक 27.03.2024 को दो लाख रुपये ललित झाँ से लेकर अपने चाचा अवधेश को देने के लिए राजनगर जाऊँगा । मै गाडी से न जाकर मैट्रो से जाऊँगा और मोहननगर मैट्रो स्टेशन पर उतरकर सर्विस रोड पर पैदल-पैदल जाऊँगा तथा आप दोनों मोटर साइकिल पर आकर मुझसे बैंग छीनकर भाग जाना । योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 27.03.2024 को मैं दो लाख रूपये बैग में लेकर मोहननगर चौराहे पर पहुँचा तो आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू, श्याम उर्फ राहुल मोटर साइकिल पर आये और मेरा बैग छीनकर ले गये । फिर करीब 01 घण्टे बाद मैंने पुलिस को सूचना दी और अभियोग पंजीकृत कराया था । मैं अपने चाचा आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू से मिला और मैंने लूटे हुये दो लाख रूपयों में से एक लाख रूपये खुद ले लिये क्योंकि मुझे उनसे अपना कर्जा चुकता करना था और एक लाख रूपये मेरे चाचा आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू के पास ही थे । जो मुझसे एक लाख रूपये बरामद हुए है । वे उन्ही दो लाख रूपयों में से है । और एक लाख रूपये जो आदेश शर्मा उर्फ शिन्टू से बरामद हुए हैं । वे भी उन्ही दो लाख रूपयों में से शेष बचे रुपये हैं ।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें