मिलावटी मावा बनाने वाला एक गिरफ्तार दो मौके से फरार ( One arrested for making adulterated Mawa, two absconded from the spot)
3/24/2024
0
गाजियाबाद । थाना भोजपुर पुलिस द्वारा मिलावटी मावा बनाने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 कुंतल मिलावटी मावा, 2.5 कुंतल चूरमा, 40 किलोग्राम मिल्क पाउडर, 20 किलोग्राम चीनी का बुरादा(बूरा), 20 किलोग्राम यूरिया, 05 कनस्तर टीन वनस्पति ऑयल तथा मिलावटी मावा बनाने के उपकरण बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/24.03.2024 को थाना भोजपुर पुलिस ने मिलावटी मावा की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जियाऊल की कोल्ड ड्रिंक की एजेन्सी के सामने वाली गली में महबूब के मकान के बराबर के मकान से 03 कुन्तल मिलावटी मावा, 2.5 कुंतल चूरमा, 40 किलो मिल्क पाउडर, 20 किलो चीनी का बुरादा(बूरा), 20 किलो यूरिया, 05 कनस्तर टीन वनस्पति आयल व मिलावटी मावा बनाने के उपकरण बरामद कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से फरार 02 अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
खाद्य विभाग टीम द्वारा मौके से कुल 03 कुन्तल यूरिया निर्मित मिलावटी मावा, 2.5 कुंतल चूरमा, 40 किलो मिल्क पाउडर, 20 किलो चीनी का बुरादा(बूरा), 20 किलो यूरिया, 05 कनस्तर टीन वनस्पति आयल व बनाने के अन्य उपकरण कीमत लगभग 1,50000 रुपये बरामद किये ।
खाद्य विभाग टीम द्वारा मौके से बरामद मिलावटी मावा को परीक्षण हेतु सैम्पल (नमूना) लेने के पश्चात् आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से नियमानुसार मौके पर ही नष्ट कराया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्तों की पहचान
1- महबूब पुत्र आस मोहम्म्द निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाज़ियाबाद उम्र 45 वर्ष (गिरफ्तार)
2-पिन्टू उर्फ शहाबुल पुत्र शौकीन निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर (मौके से फरार)
3.हारून पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर गाज़ियाबाद (मौके से फरार) के रूप में हुई।
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें