मोबाइल टावरो से सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार (03 vicious accused of interstate gang stealing goods from mobile towers arrested)
3/04/2024
0
गाजियाबाद। क्राइम ब्रान्च द्वारा मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से आर0आर0यूनिट, अन्य सामान व चोरी करने मे प्रयुक्त उपकरण बरामद।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ४ मार्च २०२४ को क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरो से बैटरी, आर0आर0 यूनिट व अन्य उपकरण चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय चोरों को थाना खोडा क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गयी है गिरफ्तार चोरों के कब्जे से जियो व एअरटेल कम्पनी के रेडियो रिसिवर यूनिट, मोबाइल टावर की बैट्रियो के कवर, मोबाइल टावर शैल कवर, मोबाइल टावर बैट्री प्लेटें व चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण व घटना करने में प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाडी बरामद हुए ।
पूछताछ करने पर पकडे गये शातिर अपराधी अनस, मोनिस व सारिम ने बताया कि हम लोग कम पढे लिखे है और कबाड के फेरी का काम करते है जिसमे ज्यादा फायदा न होने के कारण हमने मोबाइल टावरों से उपकरण चोरी करने का काम शुरू कर दिया जिसमें ज्यादा फायदा होने लगा । हमारे गिरोह में हमारे अलावा बासिद, भोलू व आरिस निवासीगण मुस्तफाबाद व आबाद निवासी सीलमपुर गिरोह के सक्रिय सदस्य है। हम सभी दिल्ली एन0सी0आर0 मे दिन में फेरी करके कबाडे का काम करते है और जिस मोबाइल टावर से हमको चोरी करनी होती है उसको हम लोग दिन के समय ही कबाडे की फेरी करते हुए चिन्हित कर लेते है घटना स्थल पर जाने के लिए गाडी का इन्तजाम बासिद करता है रात्रि के समय मे उस गाडी से हम लोग चिन्हित किये गये टावर पर पहुँच जाते है और हमारे दो-तीन साथी मोबाइल टावर पर चढ जाते है और औजारों की मदद से उसमे लगे रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी कर लेते है, चोरी करने के बाद चोरी किया सामान हम लोग उसी गाडी मे रखकर फरार हो जाते है। चोरी किये गये माल को बेचने का काम बासिद, भोलू व आरिस करते है जो माल को दिल्ली मुस्तफाबाद मे बेचते है माल बेचने से जो रूपये मिलते है उसको हम लोग आपस मे बाद मे बराबर-बराबर बाँट लेते है। गाडी का इन्तजाम बासिद करता है इसलिए वह ज्यादा रूपये लेता है। अपने-अपने हिस्से मे आये रूपयो से हम अपने शौक व खर्चे पूरे करते है ।
पूछताछ करने पर पकडे गये अपराधियों ने यह भी बताया कि हम लोगो ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गाजियाबाद, नोएडा दिल्ली एन0सी0आर0 मे कई स्थानों पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी किये है जनवरी माह मे नोएडा मे मोबाइल टावर से चोरी करते समय पुलस के मौके पर आ जाने के कारण हमारा साथी आबाद थाना सैक्टर-126 नोएडा (गौतमबुद्धनगर) पुलिस द्वारा पकड लिया गया था जिसमे अनस व मोनिस मौके से फरार हो गये थे और उस मुकदमें मे वाँछित चल रहे है।
अभियुक्तो से पूछताछ पर मोबाइल टावरो से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरण चोरी करने वाले अपराधियों के सम्बन्ध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद व आस-पास के क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से रेडियो रिसिवर यूनिट, बैट्री व अन्य कीमती उपकरणों की चोरी पर रोक लगेगी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण की पहचान
मोनिस पुत्र मुम्तियाज निवासी दिल्ली दरवाजे वाली मस्जिद के पास ग्राम झाझर थाना ककौड जनपद-बुलन्दशहर हाल निवासी झुग्गी झोपडी श्री राम मन्दिर के पास लोहा मार्केट सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली उम्र करीब 24 वर्ष
,अनस पुत्र इरशाद निवासी मौहल्ला तेलियान पशु चिकित्सालय के पास फरीद नगर थाना भोजपुर गाजियाबाद उम्र करीब 21 वर्ष
एवं सारिम पुत्र शमशीद निवासी मौहल्ला परले तेली दरबार कस्बा व थाना मन्सूरपुर जनपद-मु0नगर हाल निवासी किराये का मकान गली न0-02 बिलाल मस्जिद के स मुस्तफाबादथाना दयालपुर दिल्ली उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से
1.मोबाइल टावर की रेडियो रिसिवर यूनिट-03 अदद
2.मोबाइल टावर बैट्री कवर-02 अदद
3.मोबाइल टावर शैल कवर-02 अदद
4.मोबाइल टावर बैट्री प्लेट-02 अदद
5.बडा व छोटा वायर कटर- 02 अदद
6.प्लास- 02 अदद
7.बडे व छोटे पेंचकस- 03 अदद
8.छोटे बडे पाने – 02 अदद
9.पाईप रिन्च- 01 अदद
10.टी-पाना – 01 अदद
11.नट बोल्ट खोलने वाली चाबी – 01 अदद
12.बिजली टेस्टर- 01 अदद
13.घटना करने प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाडी रंग काला बिना नम्बर
Tags
अन्य ऐप में शेयर करें